परिवहन विभाग की ऑनलाइन फिटनेस प्रक्रिया से मिलेगा लोगों को लाभ
फिटनेस खत्म होने से 45 दिन पहले अपनी सुविधानुसार चुन सकेंगे फिटनेस की डेट
लखनऊ। अब वाहनों की फिटनेस कराने के लिए आरटीओ दफ्तर के चक्कर लगाने और समय तय करने से निजात मिलेगी। वाहन स्वामी अपने हिसाब से वाहन की फिटनेस कराने का दिन भी निर्धारित कर सकेंगे। जल्द ही इस व्यवस्था का लाभ वाहन स्वामियों को मिलने लगेगा। परिवहन विभाग जल्द ही ऑनलाइन फिटनेस प्रक्रिया की शुरुआत करने जा रहा है। इस योजना की शुरुआत राजधानी में पायलट प्रोजेक्ट के तहत की जाएगी। राजधानी में प्रोजेक्ट सफल होने के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। मालूम हो कि राजधानी में कामर्शियल वाहनों की फिटनेस के लिए मौजूदा समय में केवल सात दिन का समय मिलता है। ऑफलाइन व्यवस्था होने से कई बार विभाग के चक्कर भी लोगों को लगाने पड़ते हैं और तब जाकर उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट मिल पाता है। इस नई व्यवस्था के शुरू होने से लोगों की इस समस्या का समाधान हो जाएगा। विभागीय अधिकारियों की मानें तो नई प्रक्रिया के अंतर्गत फिटनेस के आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे। साथ ही वाहन मालिक को खुद फिटनेस का दिन भी चुनने की छूट मिलेगी। अभी फिटनेस खत्म होने के सात दिन पहले वाहन को आरटीओ कार्यालय लाना जरूरी है। लेकिन अब वाहन स्वामी अपने वाहन की फिटनेस खत्म होने से 45 दिन पहले अपनी मर्जी से फिटनेस टेस्ट का दिन तय कर सकते हैं। इस नई व्यवस्था से वाहन मालिक वाहन न ला पाने का कोई बहाना भी नहीं बना सकेंगे। मौजूदा समय में आरटीओ कार्यालय से संबंधित वाहन और डीएल से संबंधित सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं। लेकिन अभी तक फिटनेस की व्यवस्था ऑनलाइन नहीं हो सकी है। लेकिन अब लोगों को फिटनेस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ऑनलाइन ही फीस जमा करनी होगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि इस सुविधा से वाहन मालिक फिटनेस से नहीं भागेंगे और उन्हें आसानी से फिटनेस मिल जाएगी। इससे फिट वाहन सड़क पर दौड़ेंगे और हादसों की आशंका भी कम हो जाएगी।
वाहन संख्या
ऑटो 4343
टेम्पो 2500
सिटी बसें 150
ओला-उबर 8000
प्राइवेट बसें 5000
ठेका गाड़ी 6000
बाइक टैक्सी 750
स्कूली बस 2000
स्कूली वैन 6000
टूरिस्ट कार 8000
ट्रक 3000
Business Link Breaking News