- कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक व पंकज सिंह ने रखी आधारशिला
बिजनेस लिंक ब्यूरो
लखनऊ। अमीनाबाद में फायर स्टेशन निर्माण का काम जल्द शुरू होगा। कई बार आग लगने के कारण व्यापारी वर्षो से फायर स्टेशन की मांग कर रहे थे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक पंकज सिंह और क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने फायर स्टेशन की आधार शिला रखी। अमीनाबाद में जुटे व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग एवं गृहमंत्री राजनाथ सिंह के निर्देश पर विधायक निधि से इस फायर स्टेशन का निर्माण नगर निगम द्वारा कराया जाएगा। प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द यह फायर स्टेशन बन जाए। इससे आपात स्थिति में जल्द ही फायर की गाडिय़ां पहुंच सके। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अमीनाबाद को जाम से निजात दिलाने के लिये भी प्रयास किये जा रहे हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि लखनऊ के चहुंमुखी विकास के प्रयास जारी है। लखनऊ लोकसभा के सभी विधायक एवं गृहमंत्री से मिलकर लखनऊ को एक माडल शहर के रूप में विकसित करने के लिये कार्य कर रहे महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि गृहमंत्री द्वारा रेलवे स्टेशनों, आउटर रिंग रोड, एयरपोर्ट एवं फ्लाई ओवर्स के निर्माण के लिये लगभग 1600 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर कार्य चल रहा है और इनके पूरा होते ही लखनऊ में परिवर्तन दिखेगा। इस अवसर पर पूर्व एमएलसी विन्ध्यवासिनी कुमार, अमित गुप्ता, महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, पुष्कर शुक्ला, पार्षद मुकेश सिंह मोन्टी, टिंकू सोनकर, रजनीश गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष दीपक सोनकर, कैलाश गुप्ता, मुकेश रस्तोगी, रमेश तूफानी, अतुल अवस्थी, प्रमोद सिंह सहित तमाम व्यापारी उपस्थित थे।