-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कानपुर से करेंगे वीडियो कॉन्फे्रंस, दिखाएंगे लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी
-
आठ मार्च को शुरू होगा लखनऊ मेट्रो का एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया रूट
-
राजधानी में मौजूद रहेंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह
लखनऊ। लखनऊ मेट्रो रेड लाइन विस्तार के कॉमर्शियल रन के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। पहले ऐसी चर्चा थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने आएंगे। लेकिन अब वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चारबाग से मंशी पुलिया तक के लखनऊ मेट्रो रूट का उद्घाटन करेंगे। उनकी जगह गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ में मौजूद रहेंगे। वे मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। आठ मार्च को दोपहर 1.30 बजे कानपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम कानपुर मेट्रो का शिलान्यास भी करेंगे। उद्घाटन से पहले तैयारियों को लेकर एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने एक बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। इस बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारीयों ने हिस्सा लिया।
आपको बता दे कि चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक दौडऩे के लिए मेट्रो पूरी तरह तैयार हो चुकी है। अब आठ मार्च से राजधानी वासियों को मेट्रो में सफर करने की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। बीते शुक्रवार को एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने मुंशीपुलिया से लेखराज के बीच मेट्रो स्टेशनों पर कमर्शियल रन की तैयारियों का जायजा लिया। चौधरी चरण सिंह (सीसीएस) एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक संपूर्ण उत्तर-दक्षिण करिडोर में परिचालन से पूर्व कुमार केशव ने बैलेंस सेक्शन के नवनिर्मित स्टेशनों पर तैनात स्टेशन कंट्रोलर्स-ट्रेन अपरेटर्स और कस्टमर रिलेशन असिस्टेन्ट्स (सीआरए) से उनके कार्यों व जिम्मेदारियों पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही उनका मार्गदर्शन भी किया। उन्होंने स्टेशनों पर सुरक्षा से जुड़े इंतजामों का भी विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने स्टेशनों पर काम करने वाले हाउस कीपिंग स्टाफ को साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी।
Business Link Breaking News
