लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गर्मी से लोग बेहाल हैं और झांसी में पारा मंगलवार को भी 45 डिग्री के पार रहा जिससे जनजीवन प्रभावित रहा।
मौसम विभाग के अनुसार गर्मी से राहत मिलने के फिलहाल कम ही आसार है। अगले 48 घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में धूलभारी आंधी और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी का अनुमान है जबकि बुधवार को पश्चिमी इलाकों में गरज- चमक के साथ आंधी पानी के आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में सबसे गर्म स्थान झांसी रहा ,वहां का अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि बांदा में अधिकतम तापमान 45.02 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, वाराणसी में 41 डिग्री, इलाहाबाद और आगरा और उरई में 43- 43 डिग्री, लखनऊ में 40 डिग्री तथा इटावा में 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
उन्होंने बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सा में रात का तापमान अपेक्षाकृत कम रहा। गोरखपुर में अधिकतम तापमान 38.4 और न्यूनतम 25.7 दर्ज किया गया। लखनऊ में कल अधिकतम तापमान 41 डिग्री के आस-पास रहेगा।
Business Link Breaking News
