गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगी है कूलेक्स प्रदर्शनी
बिजनेस लिंक ब्यूरो
लखनऊ। सीआईआई के तीन दिवसीय कूलेक्स एक्सिबिशन के 20वें संस्करण का इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में शुरू हुआ। यह प्रदर्शनी 14 से 17 अप्रैल तक चलेगी। इसमें एसी और रेफ्रिजरेशन की 10 कम्पनियों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनी के पहले दिन बड़ी संख्या में लोगो ने हिस्सा लेकर विभिन्न कम्पनियों के स्टाल पर उत्पादों खरीदारी की। कूलेक्स का उद्घाटन राज्य मंत्री खनन, उत्पाद शुल्क राज्य मंत्री अर्चना पाण्डेय ने किया।
उद्घाटन समारोह में राज्यमंत्री ने वाॢषक प्रदर्शनी कूलेक्स की सराहना की। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं के लिये ब्रांड से संबंधित नजरिया विकसित करने के लिए कूलेक्स प्रदर्शनी एक अच्छा माध्यम है। इस तरह की प्रदर्शनी ग्राहक को निर्णय लेने, उत्पाद चुनने और नवीनतम तकनीक एवं सुविधाओं के उत्पादों को चुनने का विकल्प प्रदान करती हं। यह सारे विकल्प एक छत के नीचे उपलब्ध हैं। इस दौरान राज्यमंत्री ने प्रदर्शनी में लगे सभी स्टाल भी देखे।