- नरेन्द्र मोदी सरकार के तीन साल
- जन-जन तक पहुंचाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, दी लाभकारी योजनाओं की जानकारी
बिजनेस लिंक ब्यूरो
लखनऊ। नरेन्द्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर सूबे की राजधानी लखनऊ व राज्य के सभी जिलों में सरकार की उपलब्धियों का बखान किया गया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम हुये। संगठन और सरकार के समन्वय से मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जनता तक पहुंचाने के लिये शहर-शहर, गांव-गांव पदाधिकारियों ने प्रवास किया। मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सहित केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने बूथ स्तर पर प्रवास कर सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस एवं गोरखपुर में मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, केन्द्र सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल के दौरान आन्तरिक और वैश्विक क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को दुनिया आश्चर्यजनक रूप से देख रही है। गोरखपुर के महाराणा प्रताप इन्टर कालेज के प्रांगण में आयोजित जनसभा में केन्द्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले तीन वर्षों में जो कीॢतमान स्थापित किया है वह सबके लिए अनुकरणीय है और दुनिया भारत को आश्चर्यजनक ढंग से देख रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की नीतियों और कार्यक्रमों से अमेरिका, चीन और पाकिस्तान जैसे देश भारत की शक्ति से परिचित हो चुके हैं। इन तीन वर्षों में मोदी सरकार के किसी भी मंत्री पर विरोधी भ्रष्टïाचार के आरोप नहीं लगा पाये हैं।
राजनीतिक जानकारों की मानें तो किसी भी सरकार के लिए तीन वर्ष का कार्यकाल अपने सभी वादे को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं होता। लेकिन इन तीन वर्षों में उसकी कार्य संस्कृति से स्पष्ट हो जाता है कि वह भरोसे की कसौटी पर कितना खरा है। गौर करें तो इन तीन वर्षों में केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा कवच योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, नमामि गंगे योजना, स्वच्छ भारत योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना, मेक इन इंडिया, स्टैंड अप इंडिया और उज्ज्वला जैसी योजनाओं के माध्यम से देश को बदलने की पहल की है। चूंकि इन योजनाओं को फलीभूत होने में अभी वक्त लगेगा लिहाजा सरकार के कामकाज को पूरी तरह नकार देना और नकारात्मक निष्कर्ष पर पहुंच जाना ठीक नहीं होगा। इन तीन वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से जो यह वादा किया था कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त और जवाबदेह होगी तकरीबन उस कसौटी पर शत-प्रतिशत खरी उतरी है। अभी तक सरकार पर भ्रष्टाचार के एक भी गंभीर आरोप नहीं लगे हैं।
भ्रष्टाचार पर अंकुश रखने के उद्देश्य से उसने जन धन मिशन के तहत करोड़ों लोगों को बैंक खाता खुलवाने के लिए प्रेरित किया। नतीजतन, अब तक 13 करोड़ से अधिक बैंक खाते खुल चुके हैं। एक लोक कल्याणकारी सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह संतुलित विकास और नैतिक उत्थान के लिए मानवीय दृष्टिकोण अपनाये। इस कसौटी पर खरा उतरते हुए मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा कवच योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और नमामि गंगे योजना को मूर्त रूप देने की कोशिश की है। सरकार ने प्रधानमंत्री सुरक्षा कवच योजना के तहत सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना लागू की। इसी तरह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना समाज में नई स्फूॢत लाई है। उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने में मदद मिलेगी। नमामि गंगे योजना से आमजन की गंगा की निर्मलता के प्रति संवेदनशीलता बढ़ी है। उम्मीद है आने वाले वर्षों में गंगा निर्मल दिखेगी। सरकार के नए आॢथक दृष्टिकोण से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। इन तीन वर्षों में कमजोर विकास दर, भारी महंगाई और उत्पादन में कमी के दौर से निजात पाकर जीडीपी विकास दर 7.4 फीसद के आसमान पर पहुंची। वर्तमान में यह दुनिया की सभी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों में सबसे अधिक है।
घर-घर पहुंचा साहित्य, झण्डा और योजनायें
मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर रायबरेली जनपद के वरिष्ठï भाजपा नेता इं. विजय रस्तोगी ने हरदासपुर सेक्टर के बूथ हरदासपुर, डिडौली, गढ़ी खास, सरावां सहित अन्य बूथों पर प्रवास किया। स्थानीय निवासियों को सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं से अवगत कराया। प्रवास के दौरान बूथ अध्यक्षों को पार्टी का साहित्य, झंडा और सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी। स्थानीय निवासियों की विभिन्न समस्याओं से जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल नन्दी को अवगत कराया। इं. विजय रस्तोगी ने बताया मोदी सरकार के यह तीन साल बेमिसाल रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास के ध्येय को संजीदगी से पूरा किया गया है। इसी का नतीजा है कि आज सभी वर्ग के लोग भाजपा के साथ हैं। सभी को विश्वास है कि निकट भविष्य में मोदी सरकार और योगी सरकार विकास की एक और नई इबारत लिखेगी।