-
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर दिखेगी महिलाओं की उत्पीडऩ की सच्ची दास्तां
-
उल्लू एप्प पर कमबैक कर रही हैं तनुश्री दत्ता
-
इंस्पीरेशन करेगा महिलाओं के जीवन पर प्रहार
-
इस शॉर्ट मूवी से महिलाओं को मिलेगी उत्पीडऩ से लडऩे की क्षमता
-
पत्रकार की भूमिका होगी मिसाल
नई दिल्ली। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है। इस खास मौके पर महिलाओं के अत्याचार व हिंसा की कहानी लेकर उल्लू आपके बीच आ रहा है।। उल्लू अपने प्लेटफार्म पर आगामी ८ मार्च को ऐसी शॉर्ट मूवी लेकर आ रहा है, जिसे देख कर आपके होश उडऩे वाले हैं। जी हां, मिली जानकारी के मुताबिक इस मूवी से पर्दे से गायब हो चुकी तनुश्री दत्ता भी कमबैक कर रही है।
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म उल्लू अपने दर्शकों के लिए ऐसी शार्ट मूवी ला रहा है, जिसमें महिलाओं के साथ होने वाले बर्ताव की पोल खूलेगी। जी हां, इंस्पीरेशन ऐसी शार्ट मूवी है, जिसमें ९ साल बाद पर्दे पर आपको तनुश्री दत्ता खुद अभिनय करती हुई नजर आने वाली है। उल्लू एप्प पर इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, तब से उल्लू के दर्शकों में तनुश्री की मूवी देखने की जिज्ञासा बढ़ती जा रही है।
निर्देशक अतुल भल्ला की मानें तो इस मूवी के माध्यम से लोगों के बीच की गहरायी कम होगी और आम दिनचर्या में महिलाएं किन- किन परिस्तिथियों से गुजरती हैं और उनका सामना कैसे करती हैं, इसको हमने पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। उम्मीद करता हूं कि उल्लू प्लेटफार्म के दर्शकों को जरूर ये मूवी पसंद आयेगी। मुझे लगता है कि मैं इस मूवी के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित करने का काम कर चुका हूं। इस मूवी में तनुश्री के साथ तरनजीत कौर और ईशानी शर्मा ने भी बखूबी अपने किरदार को निभाया है। इन तीनों अभिनेत्रियों ने अपने-अपने किरदार में महिलाओं की समस्याओं को सुलझाने पर काफी मेहनत की है। इसलिए मैं इनकी सराहना करता हूं।
गौरतलब है कि उल्लू एप्प पर आगामी ८ मार्च को शार्ट मूवी इंस्पीरेशन रिलीज हो रही है, जिसमें हालात के आगे बेबस होने वाली महिलाओं की कहानी को दर्शाया गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एप्प के बाजार में इन दिनों उल्लू एप्प की चर्चा जोरशोर से क्यों है? वो इसलिए कि तमाम सामाजिक मुद्दों को शॉर्ट फिल्म और वेब सीरीज के माध्यम से लगातार पेश करने में यह सफलता जो हासिल कर रहा है। अभी तक रिलीज हो चुकी वेब सीरीजों पर यदि नजर डालें तो इससे साफ होता है कि उल्लू ने दर्शकों की नब्ज पर पकड़ बना ली है। उल्लू एप्प के सब्सक्रिप्शन पर आपको एक साल के लिए मात्र ३६ रुपये खर्च करने होंगे, यदि आप ने इसको लेने में देर कर दी तो अधिक दाम चुकाने पड़ सकते हैं। हाल ही में उल्लू ने चॢचत वेब सीरीज सिंगारदान लॉन्च की थी, जिसकी सफलता का श्रेय डायरेक्टर दीपक पांडेय ने खूब लूटा। जल्द ही उल्लू बड़े फिल्मी अभिनेताओं के साथ आने वाला है।