हाल ही में काम्या पंजा
बी ने अपनी एक बेहद बोल्ड तस्वीर पोस्ट की। यह तस्वीर एकता कपूर की अगली फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ को सपॉर्ट करते हुए उन्होंने पोस्ट की थी। दरअसल, इस फिल्म के सपॉर्ट में इन दिनों #LipstickRebellion है टैग ने जोर पकड़ा हुआ है और कई ऐक्ट्रेसेस इसके सपॉर्ट में अपनी-अपनी तस्वीरों के साथ सामने आ चुकी हैं।
काम्या पंजाबी ने भी इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी ही तस्वीर डाली, जिसमें उनकी पीठ नज़र आ रही है और हाथों में उन्होंने लिपस्टिक पकड़ रखी है, जो बिल्कुल मिडल फिंगर की जगह है। उन्होंने अपने इस पोस्ट पर लिखा कि चूंकि वह तलाकशुदा और सिंगल मदर थीं, इस वजह से लोगों ने उनके इर्द-गिर्द काफी रुकावटें खड़ी कर दी थीं। हालांकि, इस पोस्ट के थोड़ी ही देर बाद नेगेटिव कॉमेंट्स को देखते हुए उन्होंने अपनी यह पोस्ट डिलीट कर दी।
Business Link Breaking News