लखनऊ। रोजगार की तला
श कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी में ऑनलाइन प्रदूषण जांच केंद्र खोलकर आजीविका चलायी जा सकती है। दरअसल परिवहन विभाग ने राजधानी में ऑनलाइन वाहनों के प्रदूषण की जांच शुरू कर दी है। इस व्यवस्था को शहर में और भी पुख्ता करने के लिए यह योजना लायी जा रही है। ऐसे में जो लोग ऑनलाइन प्रदूषण जांच केंद्र खोलना चाहते हैं वे इसके लिए परिवहन विभाग में संपर्क कर सकते हैं। परिवहन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आगामी तीन माह में प्रदेश के सभी प्रदूषण जांच केंद्र ऑनलाइन होने हैं। मौजूदा समय में राजधानी में सिर्फ 148 ऑफलाइन प्रदूषण जांच केंद्र ही हैं। जिनमें से कई सारे तो सिर्फ कागजों पर ही चल रहे हैं। ऐसे में शहर में कई नए ऑनलाइन जांच केंद्र खोलने की तैयारी है। जिन्हें कोई भी परमीशन लेकर खोल सकता है। ऑनलाइन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए अभी विभाग की ओर से कोई फीस नहीं ली जाती है। बस जांच मशीनों को इंस्टाल कर इस काम को शुरू कर दिया जाता है। एक जांच केंद्र बनाने में केवल 75 से 80 हजार रुपए का खर्च आता है। बाजार में वाहनों के प्रदूषण की जांच करने वाली 13 कंपनियों की मशीनें उपलब्ध हैं। विभागीय अधिकारी इन मशीनों को देखने और जांचने के बाद केंद्र खोलने की अनुमति देते हैं। निर्धारित 30, 40 और 50 रुपए लेकर वाहनों की जांच की जा सकती है। यह फीस ही जांच केंद्र खोलने वाले की कमाई होगी। इस तरह मशीन लगाने वाला व्यक्ति औसतन एक माह में 20 से 25 हजार रुपए तक कमा सकता है। प्रदूषण जांच केंद्र के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। उपयुक्त मशीनों की जांच के बाद उन्हें विभाग से इसकी मंजूरी मिल जाएगी। वहीं विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए पांच हजार रुपए फीस लिया जाना प्रस्तावित है।
एक नजर
75 हजार का खर्च एक जांच केंद्र पर
20 हजार रुपए तक प्रतिमाह कमाई
13 कंपनियों की मशीनें बाजार में
148 ऑनलाइन केंद्र हैं खुलने
Business Link Breaking News