- नोएडा, औरैया व इन्दिरानगर के तीन पीडि़तों ने बुक कराए थे चार प्लॉट
- सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत के बाद हजरतगंज में मुकदमा दर्ज
- बनवारी लाल कंछल के बेटे पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर, रियल एस्टेट कंपनी बनाकर करता था ठगी
बिजनेस लिंक ब्यूरो
लखनऊ। रीयल एस्टेट कंपनी बनाकर लोगों से प्लॉट के नाम पर ठगी करने पर व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल के बेटे अमित कंछल पर हजरतगंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अमित कंछल अपने साथी प्रदीप अग्रवाल के साथ मिलकर गिरोह बनाकर लोगों से प्लॉट की खरीद व बिक्री कर ठगी करता है। अमित कंछल, कंछल गु्रप ऑफ कंपनीज के नाम से एक कंपनी चलाता है। उसने ऊंचाहार रायबरेली के संजीव तिवारी व वजीरगंज लखनऊ के सैय्यद हसन आबिद रिजवी से पैसे लेकर न तो उन्हें प्लॉट दिए और न ही पैसे वापस किए, जिस पर उसके खिलाफ थाना वजीरगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। अमित कंछल पर लोगों को डराने व धमकाने का भी आरोप है।
गौरतलब है कि कंछल गु्रप की रियल स्टेट कम्पनी ने गोमतीनगर स्थित आर्चिड रेजीडेंसी में प्लॉट देने का झांसा देकर 16.63 लाख रुपये ऐंठ लिए। रुपये देने के बाद भी जब पीडि़तों को प्लॉट नहीं मिले तो पड़ताल की। जानकारी हुई प्लॉट किसी और को बेच दिये हैं। थानों पर सुनवायी न होने पर नोएडा निवासी पीडि़त के भांजे ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की। इसके बाद सीएमओ के निर्देश पर हजरतगंज पुलिस ने अमित कंछल, अतिन कंछल व सचिन कंछल के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि नोएडा निवासी कृष्ण कुमार अवस्थी गैस अथारिटी ऑफ इण्डिया में कार्यरत हैं। उनका कहना है कि वर्ष 2015 में गोमतीनगर में कंछल गु्रप की कम्पनी द्वारा बनाए जा रहे प्रोजेक्ट की जानकारी मिली। सम्पर्क करने के बाद वे साथी भूतनाथ शुक्ला निवासी इन्दिरानगर के साथ लखनऊ पहुंचे। यहां कंछल गु्रप की कम्पनी का कर्मचारी बृजेश कुमार मौर्या उन्हें हजरतगंज के जापलिंग रोड सूरजदीप काम्प्लेक्स स्थित शिवांश इंफ्रा स्टेट प्राइवेट लिमिटेड में ले गया। वहां उनकी मुलाकात निदेशक अमित कंछल, अतिन कंछल व सचिन कंछल से हुई। कृष्ण कुमार ने प्रोजेक्ट आर्चिड रेजीडेंसी गोमतीनगर में एक प्लॉट खरीदने के लिए बात की। पीडि़त का कहना है कि वे कम्पनी निदेशकों व कर्मचारी से मुलाकात व फोन कर जमीन की रजिस्ट्री करने की मांग करने लगे लेकिन वे टालमटोल करते रहे। प्लॉट न मिलने पर अपने 3.63 लाख रुपये वापस मांगे लेकिन आरोपित बहाने बनाने लगे। शक होने पर पड़ताल की तो पता चला कि कंछल भाइयों ने अमेठी निवासी समित कुमार रस्तोगी से उसी प्लॉट के 6 लाख रुपये अक्टूबर 2014 में लिए और फिर अगस्त 2016 में रजिस्ट्री कर दी। उनका कहना है कि साथी श्री शुक्ला ने अपने व पत्नी कामिनी शुक्ला के नाम से दो प्लॉट बुक कर 7.50 लाख व हरीश यादव निवासी औरैया ने एक प्लॉट के नाम पर 5.50 लाख रुपये दिये थे। प्लॉट न मिलने पर पड़ताल की तो पता चला कि आरोपित ने प्लॉट किसी चन्द्रशेखर पाण्डेय को बेच दिये हैं। तीनों पीडि़तों ने मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
व्यापारी नेता के बेटे पर गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बनवारी लाल कंछल के बेटे अमित कंछल व उसके साथी प्रदीप अग्रवाल निवासी फ्लोस अपार्टमेंट राजेन्द्रनगर नाका के खिलाफ हजरतगंज पुलिस ने बीते बुधवार को गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर राधारमण सिंह के अनुसार आरोपित अमित कंछल का जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अनुमोदित गैंग चार्ट की जांच की तो पता चला कि अमित कंछल शातिर अपराधी है। वह साथी प्रदीप अग्रवाल के साथ कंछल गु्रप ऑफ कम्पनीज के नाम पर प्लॉट देने में ठगी की थी। उक्त मामलों में वजीरगंज थाने में वर्ष 2017 व 2018 में मुकदमें दर्ज हुए थे।