बाहुबली: द कन्क्लूजन को लेकर चारों तरफ जबरदस्त एक्साइटमेंट है. हर कोई इस फिल्म के रहस्य को जानना चाहता है. लेकिन जहां भारत में अभी भी इस फिल्म को देखे जाने का लोग इंतजार कर रहे हैं, वहीं यूएई के एक फेशन क्रिटिक ने इस फिल्म का पहला रिव्यू भी दे दिया है. फिल्म को रिलीज होने में अभी कुछ घंटे ही बचे हैं और ऐसे में खुद को यूएई सेंसर बोर्ड का सदस्य बताने वाले उमेर संधु ने इस फिल्म का पहला रिव्यू देने का दावा किया है. उमेर संधु नाम के इस शख्स ने ट्विटर पर अपना रिव्यू दिया है और इस फिल्म को ‘ब्लॉकबस्टर’ बताते हुए इसे 5 स्टार दे दिए हैं. उनकी मानें तो बाहुबली 2 कई मायनों में हॉलीवुड को टक्कर देती है.
फिल्म के स्टारकास्ट की भी काफी तारीफ की गई है, खासकर प्रभाष, राणा डुग्गुबाती और राम्या कृष्णण की। फिल्म की VFX, एडिटिंग, साउंड, सिनेमेटोग्राफी आदि सभी परफेक्ट है और दर्शकों को उनकी सीट से हिलने नहीं देगी।
बाहुबली 2 बाहुबली 2 हर मामले में पहली फिल्म से ज्यादा बड़ी है। फिल्म का सेकेंड हॉफ ज्यादा लंबा है। फिल्म लगभग 3 घंटे की है, लेकिन आप कहीं भी बोर नहीं होंगे। फिल्म आपको क्लाईमैक्स तक बांध कर रखेगी।
फिल्म का VFX हॉलीवुड के स्तर का है। फिल्म के VFX में हर बारीकी का ध्यान रखा गया है। बाकी हिंदी फिल्मों की तुलना में बाहुबली 2 इस मामले में काफी आगे निकल चुकी है।
कास्टिंग अगर बात फिल्म की कास्टिंग के बारे में की जाए तो, फिल्म की कास्टिंग काफी शानदार है। सभी स्टार अपने अपने किरदारों में परफेक्ट हैं। लेकिन खास तौर पर प्रभाष और राणा डुग्गुबाती जबरदस्त हैं। भल्लादेव के किरदार में राणा ने सबको एक बार फिर चौंका दिया है। वहीं, राम्या कृष्णण भी आप पर प्रभाव छोड़ेंगी।
बेस्ट परर्फोमेंस प्रभाष ने अपने करियर की बेस्ट परर्फोमेंस दी है। जबकि राणा डुग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना शानदार हैं। सत्याराज के साथ साथ बाकी किरदार भी आपको याद रह जाते हैं।
कुल मिलाकर कहा जाए तो किसी बाहुबली 2 किसी इंडियन फिल्ममेकर ने इतनी विशालकाय फिल्म बनाने की हिम्मत दिखाई। आज आप इसे ब्लॉकबस्टर कह सकते हैं.. लेकिन बाद में इसकी गिनती क्लासिक फिल्मों में होगी।