लखनऊ। किस्तों पर बिजली कनेक्शन पाने की सुविधा अब निम्न वर्ग के साथ ही मध्यम वर्ग के परिवारों को भी मिल सकेगी। पहले यह सहूलियत सिर्फ एक व दो किलोवाट के बिजली कनेक्शनों पर थी लेकिन अब तीन व चार किलोवाट लोड के घरेलू कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को भी यह सुविधा मिलेगी। इस संबंध में जल्द ही पावर कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा विद्युत नियामक आयोग में याचिका दाखिल करने की तैयारी है। 1 सूत्रों के मुताबिक मौजूदा सरकार मध्यम वर्ग के विद्युत उपभोक्ताओं को राहत के लिए चार किलोवाट तक का कनेक्शन किस्तों में मुहैया कराने की सुविधा देने जा रही है। इस संबंध में कारपोरेशन प्रबंधन द्वारा जल्द ही आयोग में याचिका दाखिल की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि तीन किलोवाट के लिए शुरू में 300 रुपये और फिर 100 रुपये प्रतिमाह की किस्तें होंगी। इसी तरह चार किलोवाट कनेक्शन के लिए किस्तें तो 100 रुपये की ही होंगी, लेकिन शुरुआती भुगतान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 400 रुपये और शहरी क्षेत्रों में 600 रुपये तक अदा करने पड़ सकते हैं।
Check Also
सत्यमेव जयते के अनुरूप हुई सत्य की जीत : योगी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सीबीआई की विशेष अदालत के …