एमडी को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट
शिकायत के बाद परिवहन मंत्री ने दिये थे जांच के आदेश
बिजनेस लिंक ब्यूरो
लखनऊ। प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए पांच सौ शटल बसों का संचलन किया गया था। इन बसों की बाडी निर्माण में किये गये खेल की जांच दो सदस्यीय जांच कमेटी ने पूरी कर ली है। जांच में कई अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। यह जांच रिपोर्ट शीघ्र ही रोडवेज के प्रबंध निदेशक को सौंपी जाएगी। उल्लेखनीय है कि परिवहन मंत्री ने शिकायत के बाद इसके जांच के आदेश दिये थे।
परिवहन निगम मुख्यालय से इन बसों के बॉडी निर्माण में खेल किये जाने का खुलासा हुआ है। कुंभ मेले के शटल बस के नाम जारी की गयी धनराशि से दूसरे सामान अधिक दरों पर कमीशनबाजी के चक्कर में खरीदा गया। प्राथमिक जांच में दो करोड़ के करीब धनराशि अन्य मदों में खर्च कराने का मामला सामने आया है।
रोडवेज के प्रबंध निदेशक धीरज साहू ने बताया कि बस बाडी निर्माण में अनियमितता का मामला संज्ञान में आया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर रोडवेज के मुख्य प्रधान प्रबंधक (प्रशासन) विजय नारायण पाण्डेय का कहना है कि प्रारम्भिक जांच में कुछ अनियमिताएं सामने आयी है, जबकि कार्यशाला से सीज की गयी दस्तावेजों की जांच अभी की जा रही है। अगले कुछ दिनों में यह जांच रिपोर्ट एमडी को सौंपी जाएगी। इस प्रकरण पर की जांच रिपोर्ट पर परिवहन मंत्री की भी नजर है। कानपुर स्थित सेंट्रल वर्कशाप में घटिया सामान से तैयार किये गये कुंभ शटल बसों की शिकायत सबसे पहले परिवहन मंत्री से की गयी थी।