देश के सभी नौकरीपेशा लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यह खुशखबरी आपके प्रोविडेंट फंड से जुड़ी हुई है। जल्द ही पीएफ खाते से पीएफ का पैसा निकालना और अधिक आसान होने वाला है। आइए जानते हैं कैसे होगा ये सब।
ऐप से निकलेगा प्रोविडेंट फंड
जल्दी ही श्रम मंत्रालय एक ऐसा ऐप लाने वाला है, जिसके जरिए आप अपने पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे। इस ऐप के आ जाने के बाद ईपीएफओ के करीब 4 करोड़ सदस्यों को ईपीएफ निकासी जैसे दावों का निपटान करना काफी अधिक आसान हो जाएगा और काफी आसानी से पीएफ का पैसा निकाला जा सकेगा।
उमंग नाम है इस ऐप का
नौकरीपेशा लोगों के लिए लाए जा रहे इस ऐप का नाम उमंग है। इस ऐप को लाने की घोषणा खुद श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने की है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि कब तक यह ऐप लाया जाएगा। आपको बता दें कि ईपीएफओ के देशभर के 123 कार्यालयों में से 100 कार्यालयों को केंद्रीय सर्वर से जोड़ने का काम पूरा हो चुका है।
25 हजार तक की सैलरी वालों को मिल सकता है फायदा
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के अनिवार्य कवरेज के लिए वेतन की सीमा को इस महीने बढ़ाकर 25,000 रुपए किया जा सकता है। इससे ईपीएफओ की इन योजनाओं के दायरे में औपचारिक क्षेत्र के एक करोड़ अतिरिक्त कामगार शामिल हो जाएंगे। ईपीएफओ के ट्रस्टी डीएल सचदेव ने कहा कि समय की कमी की वजह से इस प्रस्ताव को टाल दिया गया है। पर अब इसे इस महीने होने वाली अगली बैठक में उठाया जाएगा।
पीएफ खाताधारक खरीद सकेंगे घर
देश के 4 करोड़ पीएफ खाताधारक आसानी से घर खरीद सकें, इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कानून में बदलाव करने जा रहा है। कानून में बदलाव के बाद पीएफ खाताधारक जमा राशि का 90 फीसदी तक निकाल सकेंगे और अपने ख्वाबों का घर खरीद सकेंगे। कानून में बदलाव के बाद पीएफ खाताधारकों को इस बात की इजाजत होगी कि वो अपने पीएफ खाते से ही होम लोन की ईएमआई दे सकें।