केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विद्युत विभाग के 11 प्रोजेक्टों का किया शिलान्यास व लोकार्पण
चौक व हुसैनगंज स्थित कस्टमर केयर सेंटर में खुला उपभोक्ता सेवा केंद्र
टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल कर घर बैठे मिलेगी सभी सेवांए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि लखनऊ में इस साल से गर्मियों में बिजली की कटौती नहीं होगी। कम वोल्टेज या लोड बढऩे से बिजली कटने की समस्या भी नहीं होगी। इसके लिए यूपी में सबसे पहले लखनऊ को ‘नो ट्रिपिंग जोनÓ बनाया जा रहा है। इस काम पर 177 करोड़ खर्च हो रहे हैं। वहीं 1317 करोड़ रुपये खर्च कर अगले 30 साल की बिजली की जरूरत भी हम पूरी कर लेंगे। इन प्रोजेक्टों पर भी लखनऊ में लगातार काम चल रहा है। चौक में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के हाथों पार्किंग के दो और बिजली के 11 प्रोजेक्टों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री मौजूद थे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जब बनी तब यूपी के 75 जिलों में से पांच को ही 24 घंटे बिजली दी जाती थी। हमने यूपी के सभी जिलों में शहरी इलाकों को 24 घंटे और ग्रामीण इलाकों को 18 घंटे बिजली देने की योजना पर काम शुरू किया। लखनऊ में बिजली का बड़ा संकट था। अब लोग खुद बदलाव देखते हैं। 2017 की गर्मियों में जितनी दिक्कत हुई, उतनी 2018 में नहीं हुई। मैं भरोसा दिलाता हूं कि 2019 की गर्मिंयों में अब कोई बिजली नहीं कटेगी। यूपी में अब लखनऊ के अलावा मेरठ, आगरा, मथुरा, कानपुर, बनारस को भी नो ट्रिपिंग जोन बना रहे हैं। प्रदेश की राजधानी होने के चलते लखनऊ सबसे पहले नो ट्रिपिंग जोन बन जाएगा। श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमने लखनऊ में उपभोक्ता सेवा केंद्र की शुरुआत की है। इसमें अब 1912 नंबर पर कॉल कर घर बैठे सेवा ली जा सकती है। अब जेई या एसडीओ को फोन करने की जरूरत नहीं होगी। यहां कॉल लेने की क्षमता भी अब 60 से बढ़ाकर 90 कर दी गई है। प्रशिक्षित महिला स्टाफ आपकी शिकायत सुनेंगी। कॉल करें। सहायता के लिए व्यक्ति आपके घर पहुंच जाएगा।
विद्युत वितरण क्षेत्र की परियोजनाएं
1- हुसैनगंज में 1.5 करोड़ की लागत से बने विद्युत उपभोक्ता सेवा केंद्र का शुभारंभ व लोकार्पण
2-हुसैनगंज स्थित कस्टमर केयर सेंटर की क्षमता 6.20 करोड़ की लागत से 60 से बढ़ाकर 90 सीट
3-5.32 करोड़ की लागत से बनने वाले पहले गैस इंसुलेटेड सिस्टम वाले उपकेंद्र का शिलान्यास
4-अमराई गांव में 9.75 करोड़ की लागत से बनने वाले उपकेंद्र का शिलान्यास
5-97.43 करोड़ की लागत से लखनऊ शहर को नो ट्रिपिंग जोन बनाने के कार्य का शुभारंभ
पारेषण क्षेत्र की परियोजनाएं
1-4.5 करोड़ की लागत से 132केवी मार्टिनपुरवा पारेषण केंद्र की क्षमता वृद्घि कार्य का लोकार्पण
2-7.80 करोड़ की लागत से 220केवी हरदोई रोड पारेषण केंद्र की क्षमता वृद्घि का लोकर्पण
3-9 करोड़ की लागत से 132केवी गोमतीनगर व 132केवी एसजीपीजीआई के बीच लाइनों की क्षमता वृद्घि के कार्य का शिलान्यास
Business Link Breaking News