ऐशबाग, सिटी स्टेशन, डालीगंज व बादशाहनगर हैं शामिल
लखनऊ। यात्रियों को जल्द ही लखनऊ के ऐशबाग सहित चार छोटे स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर की सुविधा मिलेगी। रेलवे जिन चार स्टेशनों पर सेकेंड एंट्री भवन बना रहा है, वहां लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने की जगह चिन्हित कर ली गयी है। पूर्वोत्तर रेलवे ऐशबाग, सिटी स्टेशन, डालीगंज और बादशाहनगर में सेकेंड एंट्री बना रहा है। सेकेंड एंट्री में स्टेशन के दूसरी ओर भी यात्रियों के लिए कांच का भवन बन रहा है। यात्रियों को सीढिय़ां न चढऩा पड़े इसके लिए ऐशबाग, सिटी स्टेशन और बादशाहनगर स्टेशनों पर लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने के लिए स्थान तय हो गया है। पहले चरण में एस्केलेटर लगेंगे, जबकि दूसरे चरण में लिफ्ट लगाकर उसे पैदल पुल पर एस्केलेटर के साथ जोड़ा जाएगा। डालीगंज स्टेशन पर अभी एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने का स्थान तय नहीं हो पाया है। इस वजह से अभी डालीगंज में इसे लगाने को लेकर मुख्यालय ने कोई आदेश जारी नहीं किया है। पांच करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट के लिए रेलवे बोर्ड ने बजट जारी कर दिया है। रेलवे यहां एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने के बाद अधिक ट्रेनों को ठहराव भी देगा।