- कृष्णानगर कोतवाली पुलिस का दावा तफ्तीश जारी, जल्द होगा हिरासत में
- फरार चालक अजय सिंह के आधार कार्ड और ड्राइवर लाइसेंस में दर्ज पुराने महानगर का पता निकला फर्जी
बिजनेस लिंक ब्यूरो
लखनऊ। राजधानी के गौतमबुद्ध मार्ग स्थित जय प्रकाश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जेपी कान्वेंट स्कूल के विद्याॢथयों की फीस का लगभग एक लाख २१ हजार रुपये लेकर स्कूल का वाहन चालक फरार हो गया। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर जनपद उन्नाव के आशाखेड़ा स्थित जेपी कान्वेंट स्कूल का ड्राइवर अजय सिंह फीस की धनराशि लेकर राजधानी स्थित ट्रस्ट के ऑफिस के लिये बीते मंगलवार की शाम निकला था। देर शाम कार्यालय में फोन कर चालक ने बताया कि आलमबाग नहरिया चौराहा के पास कार यूपी ३२ सीपी ९००० खराब हो गई है। इसी दौरान उसका फोन बंद हो गया। अगले दिन तक जब उसका कोई पता नहीं चला, तो ट्रस्ट प्रबंधन ने मामले की जानकारी कृष्णानगर कोतवाली में दी। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। ट्रस्ट प्रबंधन के मुताबिक, फरार ड्राइवर अजय सिंह का हाल पता ५२५ बी पुराना महानगर लखनऊ है। यह बीते दो माह से स्कूल में चालक के पद पर कार्यरत था। बीते मंगलवार को जनपद उन्नाव के आशा खेड़ा स्थित जेपी कान्वेंट स्कूल से ट्रस्ट ऑफिस के लिए करीब एक लाख २१ हजार रुपये लेकर निकला था। रात करीब १० बजे ड्राइवर ने ऑफिस में फोन कर बताया कि कृष्णानगर स्थित माही डाइग्नोस्कि सेंटर के पास कार यूपी ३२ सीपी ९००० खराब हो गई है। इस पर ट्रस्ट कार्यालय से कर्मचारी जब बताये गये स्थान पर पहुंचे, तो कार खड़ी मिली। पर, ड्राइवर अजय सिंह गायब था और उसका मोबाइल नम्बर ९११९८५६४८४ बंद मिला। स्टाफ ने सोचा शायद वह घर चला गया होगा, सुबह ऑफिस आयेगा। जब अगली सुबह वह कार्यालय नहीं पहुंचा और न ही उसका मोबाइल ऑन मिला। तब ट्रस्ट प्रबंधन को ड्राइवर की नियत पर शक हुआ। वह राजधानी के पुराना महानगर स्थित चालक के घर पहुंचे। यहां काफी खोजने के बाद उसके ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड में लिखे घर का पता फर्जी निकला। स्थानीय निवासियों से पूंछने पर पता चला वहां इसे कोई नहीं जानता। कृष्णानगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशकांत सिंह ने बताया कि ट्रस्ट प्रबंधन की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन जारी है।