राजधानी में तीन बसों का हो रहा संचालन
40 इलेक्ट्रिक बसें पहुंची लखनऊ, मई के पहले हफ्ते में शुरू होगा संचालन
लखनऊ। शहरवासियों के लिए खुशखबरी यह है कि अगले महीने से इलेक्ट्रिक एसी सिटी बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। भीषण गर्मी में यात्रियों का इन बसों में सफर सुहाना होगा। नगरीय परिवहन निदेशालय की ओर से लखनऊ के हिस्से की सभी 40 एसी इलेक्ट्रिक बसें राजधानी पहुंच गयी है। गौरतलब है कि इस समय राजधानी में प्रोटोटाइप समेत तीन इलेक्ट्रिक एसी बस का संचालन हो रहा है। दुबग्गा डिपो के एआरएम सतीश कुमार पाल ने बताया कि इन तीनों इलेक्ट्रिक बस का संचालन आलमबाग बस स्टेशन से चारबाग होकर अम्बेडकर पार्क चौराहे तक हो रहा है। नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 40 इलेक्ट्रिक सिटी बसें यहां पहुंचने के बाद अधिकारियों ने इन बसों का भैतिक निरीक्षण किया। टाटा कंपनी की ओर से तीन से चार दिन में इन बसों को लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस महीने के अंत में सिटी बस के दुबग्गा डिपो में 12 चार्जिंग प्वाइंट तैयार हो जाएंगे, जिसमें एक साथ दो दर्जन इलेक्ट्रिक सिटी बस चार्ज हो सकेंगेी। उन्होंने बताया कि मई के प्रथम सप्ताह में इन सभी बसों का संचालन राजधानी के आधा दर्जन रूटों पर किया जाएगा। राजधानी में इन दिनों खटारा सिटी बसों के चलते यात्रियों को आये दिन परेशानी उठानी पड़ती है।