सीबीएसई अपने स्कूलों में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक छात्रों के बीच एंटरप्रेन्योर एप्टीट्यूड (उद्यमिता की सोच) को बढ़ावा देने के लिए उद्यमिता पर (एंटरप्रेन्योर) वोकेशनल कोर्स शुरू करने की तैयारी में है. फ्लिपकार्ट, ओला, बिग बास्केट, ओयो रूम्स, कार देखो और शॉपकूल्स जैसे सफल भारतीय स्टार्टअप्स के बारे में जल्द ही सीबीएसई के स्कूलों में एंटरप्रेन्योर वोकेशनल कोर्स कराए जाएंगे.
एंटरप्रेन्योरशिप एजुकेशन को है बढ़ावा देना
सीबीएसई ने एंटरप्रेन्योरशिप पर वोकेशनल कोर्स डिजाइन करने के लिए और इस विषय में शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए गांधीनगर स्थित एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआईआई) से करार किया है. यह एक एंटरप्रेन्योर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है. इस करार के तहत ईडीआईआई एक वर्किंग ग्रुप बनायेगी जो एंटरप्रेन्योरशिप वोकेशनल कोर्स को डिजाइन करेगा. यह वर्किंग ग्रुप दो-तीन महीने बाद इस विषय पर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. सीबीएसई स्कूलों के करिकुलम, कंटेंट, पढ़ाने की प्रक्रिया और जांचने की प्रक्रिया को स्थापित करने में मदद किया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य सीबीएसई स्कूलों में एंटरप्रेन्योरशिप एजुकेशन को बढ़ावा देना और उसे नियमित करना है.
क्या है सीबीएसई के नियम
फिलहाल सेकेंडरी (कक्षा 10वीं) और हायर सेकेंडरी ( कक्षा 11वीं और 12वीं) में पांच अनिवार्य विषयों के अलावा ऐच्छिक विषय चुनने की अनुमति है. सीबीएसई 28 वोकेशनल कोर्स ऑफर करता है और एंटरप्रेन्योर वोकेशनल कोर्स उनमें से एक है. हालांकि, 19 हजार सीबीएसई स्कूलों में से सिर्फ 512 स्कूलों में ही एंटरप्रेन्योरशिप का कोर्स करवाया जाता है. ज्यादातर स्कूलों में नए एजुकेशनल मॉडलों और प्रशिक्षित टीचिंग स्टाफ की कमी के कारण एंटरप्रेन्योरशिप वोकेशनल कोर्स नहीं कराए जा रहे हैं.
इनोवेशन की मानसिकता को है बढ़ावा देना
हाल के समय में छात्रों और अभिभावकों के बीच ऐसे वोकेशनल पाठ्यक्रमों की मांग बढ़ी है. एंटरप्रेन्योरशिप वोकेशनल कोर्स शुरू करने का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं के बीच इनोवेशन की मानसिकता को बढ़ावा देना और उद्यमिता के मूल्यों को विकसित करना है. इससे विद्यार्थियों में एंटरप्रेन्योरशिप और तकनीक के क्षेत्रों के बारे में जानने में रुचि बढ़ेगी और वे स्टार्टअप शुरू करने के बारे में सोच सकेंगे. ईडीआईआई टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम, इंस्ट्रक्टर हैंडबुक, रिसोर्स मैटेरियल और युवा उद्यमियों के बारे में केस स्टडी उपलब्ध करायेगी