फैन्स वरुण धवन
और जैकलीन, तापसी से ज्यादा इस फिल्म के ट्रेलर में सलमान खान और करिश्मा कपूर को देखने के लिए बेताब होंगे लेकिन फैन्स को यहां निराशा हो सकती है. क्योंकि जुड़वा 2 में सलमान की कोई भी झलकी नहीं दिखाई गई है. खैर ट्रेलर की बात करें तो फिल्म में वरुण धवन कॉमेडी अवतार में कमाल नजर आ रहे हैं. डबल रोल में वरुण धवन प्रेम और राजा नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं. जिनमें से प्रेम के रोल में वह बेहद सीधे सादे लड़के बने है तो दूसरी और राजा के किरदार में फाइटर स्टाइल में माचो मैन की लुक में नजर आ रहे हैं. लेकिन सलमान की जुड़वा फिल्म वाले फ्लेवर को एक फिर ताजा करने में वरुण असफल रहे हैं. क्योंकि 90 के दशक में सलमान का कॉमेडी और मासूमियत वाला वो स्टाइल दर्शकों के दिलो दिमाग में इस कदर घर कर चुका है कि उसे रिवाइव करना वाकई मुश्किल काम है. लेकिन ट्रेलर को देखने के बाद इतना जरूर कहा जा सकता है कि जुड़वा फिल्म के फैन्स को वरुण ने निराश नहीं किया है क्योंकि कॉमेडी स्टाइल में उनका भी एक अपना ही सिग्नेचर स्टाइल है.
ट्रेलर में वरुण के साथ जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू की जोड़ी शानदार दिख रही है. दोनों ही एक्ट्रेस इस रोमकॉम फिल्म में फिट बैठ रही हैं. ट्रेलर में सलमान खान स्टारर जुड़वा के गानों ऊंची है ब्लिडिंग, चलती है क्या नौ से बारा को भी शामिल किया गया है. 90 के दशक के इन हिट गानों पर वरुण, जैकलीन और तापसी को थिरकते देखना मजेदार है.
साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म जुड़वा में सलमान खान के साथ करिश्मा कपूर और एक्ट्रेस रंभा नजर आईं थीं. ये फिल्म तेलुगू फिल्म हैलो ब्रदर का हिन्दी रिमेक थी. जुड़वा 2 दशहरे के मौके पर 29 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.
Business Link Breaking News