भाभी जी घर पर हैं। यह एक ऐसा सीरियल है जो कम समय में बेहद लोकप्रिय हो गया। इस सीरियल के किरदारों ने लोगों को खूब गुदगुदाया। इस सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार अदा करने वाली शिल्पा शिंदे को तो पहले ही निकाल दिया गया था लेकिन अभी भी शिल्पा की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।
सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ने शिल्पा शिंदे के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए उनपर लाइफटाइम के लिए बैन लगा दिया है यानि अब कोई भी निर्माता शिल्पा के साथ काम नहीं कर सकेगा। आपको बता दें कि पिछले साल अंगूरी भाभी यानि शिल्पा और ‘भाभी जी घर पर हैं’ के निर्माताओं के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद शिल्पा ने शो छोड़ दिया था। शिल्पा ने आरोप लगाया था कि शो के निर्माता उन्हें परेशान करते थे और साथ ही कॉन्ट्रेक्ट के पूरे पैसे भी नहीं दे रहे थे। प्रोडक्शन टीम से जुड़े कुछ लोगों ने इस विवाद के बाद बताया था कि शिल्पा हर दिन कोई न कोई नई मांग करती थी। जिससे सब परेशान हो गए थे। इतना ही नहीं शिल्पा अपनी फीस बढ़ाने की मांग कर रही थी, जिस वजह से उन्हें निकाल दिया गया था।
शिल्पा को शो से निकालने के बाद शिल्पा ने मुंबई स्थित मलाड पुलिस स्टेशन में संजय के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी। जिसमें शिल्पा ने बताया था कि निर्माता उसके साथ अश्लील बातें करता था। इतना ही नहीं, शिल्पा ने प्रोड्यूसर के खिलाफ मानसिक और यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था। लाइफटाइम के लिए बैन किए जाने पर शिल्पा ने सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था। शिल्पा ने कहा कि एसोसिएशन के पास बैन लगाने का अधिकार नहीं है।
शिल्पा का शो में निर्माता और प्रोड्यूसर के साथ ही विवाद चलता आ रहा है यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब शिल्पा ने भाभीजी के शो के साथ-साथ किसी दूसरे शो को करने में भी अपनी इच्छा जताई थी। इसके चलते निर्माता कॉन्ट्रैक्ट के नियमों के अनुसार इस बात की इजाजत नहीं दे रहे थे। इस बात से शिल्पा को आपत्ति थी इसलिए उनका कहना था कि कॉन्ट्रेक्ट में ऐसी किसी भी बात का जिक्र नहीं था।