- दो ट्रांसमिशन लाइन से जुड़े उपकेंद्र
- अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर होगा प्री ट्रायल
बिजनेस लिंक ब्यूरो
लखनऊ। राजधानी में चलने वाली मेट्रो के संचालन में बिजली बाधा नहीं बनेगी। अगर एक लाइन ब्रेक डाउन में आती है तो दूसरी, तीसरी और चौथी का विकल्प लखनऊ मेट्रो के पास रहेगा। यानी चार स्रोत। 23 किमी के रूट पर मेट्रो चलाने के लिए 22 एमवी बिजली चाहिए होगी लेकिन लखनऊ मेट्रो ने भविष्य की योजनाओं को देखते हुए 120 एमवीए यानी तीस एमवी के चार पॉवर ट्रांसफार्मर लगवाए हैं। भविष्य में अगर उपकेंद्र काम करना बंद भी कर देता है तो लखनऊ मेट्रो दूसरे उपकेंद्र के सहारे पूरी मेट्रो का संचालन कर सकेगा।
मेट्रो संचालन में बिजली का रोल सबसे अहम है। भूमिगत स्टेशन हो या एलीवेटेड स्टेशन, बिजली की आंख मिचौली से मेट्रो का सफर किरकिरा न हो, उसके लिए लखनऊ मेट्रो ने भारी भरकम इंतजाम किए हैं। ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में 132 केवी का उपकेंद्र विकसित किया गया है। यहां तीस एमवी के दो ट्रांसफार्मर लगवाए गए हैं। इस उपकेंद्र के सहारे चौधरी चरण सिंह से केडी सिंह मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो का संचालन किया जाएगा। वहीं आइटी स्टेशन से मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो का संचालन पॉलीटेक्निक परिसर में बने 220केवी के उपकेंद्र से होगा।
यहां भी 30 एमवीए के दो पॉवर ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं। भविष्य में अगर कोई तकनीकी फाल्ट आता भी है तो एक उपकेंद्र के सहारे चौधरी चरण सिंह से मुंशी पुलिया तक मेट्रो का संचालन हो सकेगा। इसके अलावा यहां पर ओवरहेड इलेक्टिक वायर की टेस्टिंग भी शुरू कर दी जाएगी, जिसे 20 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि सभी कार्य समय से पहले ही पूरे हो चुके हैं। चिनहट उपकेंद्र से मेट्रो के पालीटेक्निक उपकेंद्र तक डबल लाइन आई है। और चिनहट शिवपुरी में चार सोर्स आए हैं।
इसी तरह सरोजनी नगर में डबल सोर्स है। ऐसे में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित उपकेंद्र भी दो सोर्स से लैस है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को लखनऊ मेट्रो का प्री ट्रायल होगा। 23 किमी लंबे रूट पर होने वाले इस प्री ट्रायल को लेकर मेट्रो अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। सिर्फ रूट को फाइनल टच देने का काम एलएमआरसी द्वारा किया जा रहा है। फरवरी 2019 में पब्लिक के लिए मेट्रो का संचालन शुरू करने का पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।
जल्द चार्ज होगा पॉलीटेक्निक उपकेंद्र
फैजाबाद रोड स्थित 220 केवी का उपकेंद्र चार दिसंबर तक चार्ज कर दिया जाएगा। इसके चार्ज होते ही चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक मेट्रो का संचालन हो सकेगा।