भारतीय स्टेट बैंक ने शराब कारोबारी विजय माल्या का मशहूर किंगफ़िशर विला नीलाम कर दिया है। बैंक के उच्च अधिकारी ने विला को बेचे जाने की पुष्टि तो की लेकिन उन्होंने खरीदार का खुलासा नहीं किया। विजय माल्या का यह विला गोवा के कंडोलिम में स्थित है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बैंक ने तीन बार इस विला को नीलाम करना चाहा लेकिन वह तीनों बार ही असफल रहा। इसके बाद नीजि सौदा करके इसे मूवी प्रोडक्शन कंपनी विकिंग मीडिया एंड एंटरटेनमेंट को 73.1 करोड़ रुपए में बेच दिया गया।
समुद्र किनारे स्थित किंगफिशर विला में माल्या की महंगी पार्टियां होती थीं। अक्टूबर 2016 में पहली बार इसे बेचने की कोशिश की गई थी। तब इसका रिजर्व प्राइस 85.29 करोड़ रुपये रखा गया था। फिर दिसंबर 2016 में ही रिजर्व प्राइस घटाकर 81 करोड़ रुपये कर दिया था। तब भी इसे बेचने में सफलता नहीं मिली थी। फिर मार्च 2017 में इसका रिजर्व प्राइस घटाकर 73 करोड़ रुपये कर दिया गया लेकिन यह प्रयास भी विफल गया।
सरफेसी ऐक्ट के तहत बैंकों को यह अधिकार मिलता है कि अगर डिफॉल्टर की संपत्ति बेचने के दो प्रयास परवान नहीं चढ़ें तो वो प्राइवेट डील के तहत इसे बेच सकते हैं। नियमों के मुताबिक संपत्ति को आखिरी बार तय हुई रिजर्व प्राइस पर ही बेची जाएगी। इस मामले में विकिंग मीडिया आखिरी रिजर्व प्राइस से एक लाख रुपये ज्यादा देने पर राजी हो गया। सचिन जोशी गोवा के ही बियर ब्रैंड किंग्स बियर के भी मालिक हैं। साथ ही, मशहूर प्लेबॉय एंटरप्राइजेज का भारत में लाइसेंसधारक पीबी लाइफस्टाइल में भी उनका छोटा सा हिस्सा है।