- अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर यह फिल्म भारत में बनी अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी. फिल्म के तमाम शो एडवांस में बुक हो चुके हैं.
नई दिल्ली| सुपरस्टार अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 इसी साल 29 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे और रजनीकांत फिल्म के पहले पार्ट की ही तरह रोबोट चिट्टी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यूट्यूब पर इसने धूम मचा दी है. अब फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
फिल्म के प्रति लोगों के रुझान को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म का सिर्फ तेलुगु वर्जन ही पहले दिन में 20 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगा. बता दें कि 600 करोड़ रुपये के बजट से बन रही इस फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स ही 85 करोड़ रुपये में बिके हैं. भारतीय सिनेमा के इतिहास पर नजर डालें तो इतनी महंगी फिल्म आज तक नहीं बनी है.
फिल्म को लेकर मेकर्स तकनीक, एक्शन, ग्राफिक्स, मेकअप और एडिटिंग तक हर मामले में कई पायदेन ऊपर गए हैं. भारत में बनी यह पहली ऐसी फिल्म है जिसकी शूटिंग ही 3डी में की गई है. फिल्म की वास्तविक शूटिंग तमिल में की गई है और इसको कई भाषाओं में डब किया गया है. दक्षिण भारतीय सिनेमा के परफॉर्मेंस को देखते हुए करण जौहर ने हाल ही में बड़ा बयान दिया था.
करण जौहर ने कहा था कि साउथ इंडियन सिनेमा बॉलीवुड को एक पॉजिटिव चुनौती दे रहा है. फिल्म का पहला वीडियो सॉन्ग आज ही रिलीज किया गया है. गाना तमिल और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज किया गया है. गाने के हिंदी बोल ‘तू ही रे’ हैं, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म का ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.