टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए ऊर्जा मंत्री ने उठाया कदम
नवरात्र पर सभी पीठों व धार्मिक स्थलों पर 24 घंटे मिलेगी बिजली
लखनऊ। विद्युत विभाग में भ्रष्टचार पर लगाम लगाने के लिए ई-टेंडरिंग व्यवस्था लागू की गयी है। नवनियुक्त ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया है। ऊर्जा मंत्री ने भ्रष्टïाचार के खिलाफ संघर्ष के ऐलान के तहत यह घोषणा की है।
ऊर्जा मंत्री बनाए जाने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने सिटीजन चार्टर लागू करने, फाइलों का इंडेक्शन करके 7 दिन में काम निपटाने और विभाग को पूरी तरह पारदर्शी बनाने की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने नवरात्र के अवसर पर सभी पीठों शाकुम्बरी, देवीपाटन, विंध्यांचल व प्रमुख धार्मिक स्थलों अयोध्या, गोरखपुर, काशी व मथुरा में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने के भी निर्देष दिए। अधिकारियों को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जनता के प्रति अपने दायित्वों को समझती है। हमारी जवाबदेही है जनता के प्रति। इसलिए हम सभी लोगों की यह जिम्मेदारी है कि हम भ्रष्टाचार मुक्त ऐसी पारदर्शिता लाएं जिससे जिससे प्रदेश की जनता को अधिकतम विद्युत आपूर्ति देकर प्रदेश को विकास के रास्ते पर तेज गति से दौड़ाया जा सके।
आमजन की शिकायतों के तत्काल निपटारे के लिए बेहतर व्यवस्था बनायी जानी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर समय पर नहीं बदले जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह विभाग सामूहिक नेतृत्व से चलेगा, अब कार्यों में टाल मटोल नहीं चलेगा। ऊर्जा मंत्री ने आगामी गर्मियों में सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर का सर्वे कराने व ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर पर अच्छी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली चोरी रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने और उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने अथवा लोड बढ़वाने में कोई दिक्कत न आने के भी निर्देश दिए। साथ ही भारत सरकार की वेबसाइट पर ऊर्जा विभाग से संबंधित वेबसाइट में सभी डाटा तत्काल अपडेट करने के भी निर्देश दिए।
Business Link Breaking News
