लखनऊ। मेट्रो रेल की सिंग्नलिंग की टेस्टिंग नियंत्रित से ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से चारबाग मेट्रो स्टेशन के बीच शाम तक अपनी पूर्ण रफ्तार में दौड़ा कर की गई। वहीं चारबाग स्टेशन पर स्टेशन मैनेजर जल्द तैनात किए जाएगें। चारबाग मेट्रो स्टेशन पर ओटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट, सिक्योरिटी कंट्रोल रूम, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर, एक्स-रे बैगेज स्कैनर, इन सभी मशीनो की टेस्ंिटग पूरी करने के साथ ही पूर्ण रूप से उपयोग के लिए तैयार है। सभी स्टेशन पूरी तरह से वातानुकूलित हैं। स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियों के साथ ही सीढ़ियां भी बनाई गई हैं। मेट्रो के चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर तक प्रत्येक स्टेशन बेहद खूबसूरत हैं। मुंशीपुलिया से अमौसी का मेट्रो रूट रेड लाइन होगी। वहीं ब्लू लाइन मेट्रो का रूट चारबाग से बसंतकुंज तक है। ऐसे में चारबाग का मेट्रो स्टेशन पर सबसे अधिक यात्रियों की भीड़ रहेगी। यात्री अपनी सुविधा अनुसार दोनों चीजों का इस्तेमाल कर सकेंगे। कृष्णा नगर स्टेशन पर वॉल पेटिंग में पुराने लखनऊ की टीले वाली मस्जिद को दिखाया गया है। रेड लाइन मेट्रो होने के चलते स्टेशन व प्लेटफार्म में लाल रंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा दिव्यांग व बीमार यात्रियों के लिए लिफ्ट की सुविधा भी रहेगी। यहां खानपान की व्यवस्था भी रहेगी। इसके लिए लखनऊ मेट्रो के प्रापर्टी डेवलपमेंट एरिया होंगे। दुर्गापुरी स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ जंक्शन से कनेक्ट किया गया है। चारबाग मेट्रो स्टेशन का प्लेटफार्म अन्य स्टेशनों के प्लेटफामोर्ं से बड़ा है। मेट्रो अफसरों के मुताबिक चारबाग के मेट्रो स्टेशन पर आने वाले समय में लाखों की भीड़ होगी। ईस्ट वेस्ट कारीडोर के लिए मेट्रो का लिंक चारबाग से होगा। वहीं चारबाग रेलवे स्टेशन तथा लखनऊ जंक्शन होने से यहां पर भीड़ अधिक होगी। शनिवार को चारबाग मेट्रो स्टेशन व श्रंगार नगर मेट्रो स्टेशन तक प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने निरीक्षण किया। आने वाले समय मे सबसे अधिक आवागमन वाला स्टेशन होगा। जिसके लिए लखनऊ मेट्रो ने रूट को इस प्रकार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तैयार किया है जिनमें से रेड लाइन मुंशी पुलिया तक जायेगी साथ ही ब्लू लाइन वसंतकुंज तक जाएगी। कुमार केशव ने आलमबाग मेट्रो स्टेशन का निरिक्षण किया इस स्टेशन पर लगभग सभी प्रकार की मशीने लगाई जा चुकी है। टिकट काउंटर व कस्टमर केयर पूरी तरीके से बनकर तैयार हो चुका है। और शेष बचे हुए फिनिशिंग कार्या को जल्द से जल्द करने को कहा है। श्रंगार नगर स्टेशन पर कॉनकोर्स सेक्शन में चल रहे शॉपिंग एरिया के निर्माण कार्य के बारे में जानकारी ली।
Check Also
सपा के प्रदेश सचिव बनें विनय श्रीवास्तव
बिजनेस लिंक ब्यूरो लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष …