उत्तर प्रदेश में किसानों की कर्ज माफी आगे चलकर क्रेडिट कल्चर पर असर डालेगी और यह 2019 तक देश की जीडीपी के 2 फीसदी के बराबर तक पहुंच जाएगी. इसका सबसे बड़ा कारण यूपी के बाद अन्य राज्य भी किसानों की कर्ज माफी का अनुसरण करेंगे.
योगी के इस फैसले से किसान तो खुश है लेकिन इसका बुरा प्रभाव देश के जीडीपी पर पड़ने के आसार हैं. अमेरिकी बैंक ने भारत को आइना दिखाते हुए कहा कि किसानों की मर्ज माफी का जो फैसला लिया गया है उसका आने वाले दिनों में बुरा प्रभाव देखने को मिलेगा. देश का जीडीपी पर इसका काफी असर होगा.
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से किसानों की कर्ज माफी पर लिये गये फैसले का आंकलन कर रहे अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म ने कहा, 2019 तक इस कर्ज का बोझ देश की जीडीपी का दो प्रतिशत हो जाएगा. गौरतलब हो कि योगी सरकार की ओर से किसानों को बड़ी राहत देने के बाद से देश के अन्य राज्यों से भी किसानों की कर्ज माफी की मांग जोर पकड़ने लगी है.
अमेरिकी बैंक के मेरिल लिंच ने सोमवार को एक नोट जारी करते हुए कहा, 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले किसानों की कर्ज माफी राजकोषिय और ब्याज दर पर बुरा प्रभाव डाल सकता है. कंपनी का मानना है कि यह कर्ज माफी जीडीपी का दो प्रतिशत हो जाएगा.