जिसने दी हत्या की सुपारी उसी की हत्या की योजना बनाने लगे शूटर बेटी की जगह मां की शूटरों ने की थी हत्या पांच माह पूर्व गोसाईगंज में हुई हत्या का पुलिस ने किसा पर्दाफाश लखनऊ। हत्या करनी थी बेटी की लेकिन शूटरों ने मां की हत्या कर दी। यह पर्दाफाश गोसाईगंज पुलिस ने किया। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला अवैध संबंध का है। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पासिन ढकवा निवासी बुजुर्ग महिला ललिता पत्नी लाला रावत की एक सितंबर 2017 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पर्दाफाश किया तो लोग दंग रह गए। हत्या ललिता की बेटी शांति की करनी थी लेकिन शूटरों ने ललिता को गोली मार दी थी। महिला ने रची थी साजिश इस हत्याकांड के मामले में महिला नूरबानों ने साजिश रची थी। नूरबानों का गांव के ही एक व्यक्ति से अवैध संबध था। उसी व्यक्ति से शांति की भी नजदीकियां बढऩे लगी। इससे नाराज होकर नूरबानों ने गांव के ही एक कपड़ा सिलने वाले कारीगर राकेश को पांच लाख रुपये में हत्या करने की सुपारी दी। बाराबंकी के हिस्टीशीटरों ने मारी गोली एएसपी ग्रामीण सतीश कुमार ने बताया कि सुपारी मिलने पर राकेश ने रामनिहाल व बाराबंकी के हिस्टीशीटर रामकुमार रावत व कन्हई से हत्या करने की बात कही। इसके लिए राकेश ने एडवांस 40 हजार रुपये भी दिए। लेकिन कन्हई ने ललिता की हत्या कर दी। रुपये नहीं मिलने पर मारने की मिली धमकी ललिता की हत्या करने के बाद शूटरों ने राकेश से बाकी रुपयों की मांग की। राकेश ने नूरबानों से रुपये मांगे तो उसने देने से मना कर दिया। नूरबानों का कहना था कि शांति की हत्या करनी थी लेकिन उसकी मां की हत्या हो गई। इसलिए वह अब एक पैसा नहीं देगी। वहीं दूसरी तरफ शूटर राकेश को मारने की धमकी देने लगे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष विद्यासागर पाल ने राकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो सच्चाई सामने आई।
Check Also
सपा के प्रदेश सचिव बनें विनय श्रीवास्तव
बिजनेस लिंक ब्यूरो लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष …