उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश के विकास के लिए यूपी का विकास जरूरी है. राष्ट्रीय पंचायत दिवस सम्मेलन के मौके पर योगी आदित्यनाथ ने इस बात को दोहराया है. कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी में ग्राम पंचायतों का विकास एक बड़ी चुनौती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम सीधे ग्राम पंचायतों को पैसा देंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहे अनुसार उत्तर प्रदेश के गांवों का विकास बहुत जरूरी है. ग्राम पंचायत को विकास की धुरी बनाना जरूरी होगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास की मंजिल तक पहुंचाने में पंचायतों का बड़ा योगदान है इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने सीधे ग्राम पंचायतों को फोकस किया करने की बात कही है. राष्ट्रीय पंचायत दिवस सम्मेलन में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2018 तक यूपी को खुले में शौच से मुक्त करेंगे। इसको लेकर विकास प्रक्रिया हमने आगे बढ़ाई. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले 30 जिलों को खुले में शौच मुक्त करेंगे. उन्होंने 2019 तक यूपी में ग्राम पंचायत में स्वच्छता का काम पूरा हो, इस पर काम किया जाएगा. अच्छा काम करने वाले ग्राम पंचायतों का सम्मान करेंगे. ग्राम पंचायतों में नगदी लेन-देन बंद हो.
योगी ने कहा कि गांवों में साक्षरता, गरीबी और स्वच्छता के लिए काम करना जरूरी. योगी ने कहा कि गांव के पंचपरमेश्वर को इस बारे में ध्यान देना होगा. योगी ने कहा कि अब कोई आपके खातों को सीज नहीं करेगा, अब लंबे समय खातों को बंद नहीं रखा जाएगा. बस आपको अपने गांव का विकास करना होगा.
योगी ने कहा कि हमें 2018 के लक्ष्य को ध्यान में रखकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि अब नई सरकार आने के बाद आपको कोई भी प्रताड़ित नहीं करेगा. योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी 71 जिलों को पूर्ण बिजली मिलेगी, योगी ने कहा कि अगर बिजली की चोरी रुकेगी तो सभी ग्रामीण इलाकों में भी 24 घंटे बिजली पहुंचेगी.
Read more at: http://hindi.oneindia.com/news/uttar-pradesh/yogi-adityanath-at-national-panchayat-day-conference-405316.html