यूपी के रामपुर में शनिवार सुबह-सुबह एक ट्रेन हादसा हो गया। राज्य रानी एक्सप्रेस (22454) के 8 डिब्बे रामपुर में ओसियापुर के पास पटरी से उतर गए। हादसे में 10 लोगों के घायल होने की खबर है ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन के अंदर अभी कई लोग दबे हुए हैं। उन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है। वहीं, कई लोगों को बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। घटना के बाद आसपास के लोग और जीआरपी मौके पर पहुंच गई है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।उन्होंने ट्विटर पर लिखा, व्यक्तिगत तौर पर स्थिति पर नजर रख रहा हूं। वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाने के आदेश दिए हैं, त्वरित राहत एवं बचाव अभियान सुनिश्चित करने के लिए। उन्होंने कहा कि घटना में दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि मुरादाबाद मंडल रेलवे प्रबंधक :डीआरएम: बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। चिकित्सक दल भी मौके पर पहुंच गया है। हालांकि इससे पहले रामपुर में पुलिस अधिकारियों ने हादसे में 15 यात्रियों के घायल होने और उन्हें अस्पताल मंे भर्ती कराए जाने की जानकारी दी थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे पर दु:ख जताते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। गंभीर रुप से घायलों को 50 हजार रुपये और मामूली रुप से चोटिल यात्रियों को 25 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव गृह को निगरानी के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि गत 30 मार्च को जबलपुर से निजामुद्दीन जा रही महाकौशल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उस हादसे में 22 यात्री घायल हुए थे। इससे पहले गत 28 दिसम्बर को कानपुर में सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे और कानपुर क्षेत्र में ही 20 नवम्बर को इंदौर-पटना एक्सप्रेस के बेपटरी होने से 150 यात्रियों की मृत्यु हो गयी थी और डेढ सौ से अधिक घायल हो गए थे।