- कानपुर के यातायात को सुगम बनाने के लिये प्रस्ताव का परीक्षण कर कार्यवाही करने के मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि कानपुर शहरी क्षेत्र के आंतरिक यातायात को सुगम बनाने के लिये वर्ली सी लिंक मुम्बई की तर्ज पर गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे के प्रस्ताव का परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही यथाशीघ्र सुनिश्चित कराई जाय। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि विभागों से प्राप्त सुझावों को सम्मिलित करते हुए यूपीएसआईडीसी नोडल एजेन्सी के रूप में कार्य कर यथाशीघ्र डीपीआर बनाकर प्रस्तुत करे। उन्होंने कहा कि कानपुर शहर की घनी आबादी को दृष्टिगत रखते हुए बेहतर यातायात नगरवासियों को उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जाय। मुख्य सचिव ने कानपुर नगर के आंतरिक क्षेत्रों में सुगम यातायात को दृष्टिगत रखते हुये गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे इनर-रिंग रोड के प्रस्ताव पर विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये।
बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिये वर्ली सी लिंक मुम्बई की तर्ज पर गंगा लिंक एक्सप्रेस-वे का प्रस्ताव यूपीएसआईडीसीए कानपुर क्षेत्र के सलाहकार नीरज श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि कानपुर शहर की घनी आबादी होने के कारण इसका शहरी यातायात अत्यन्त धीमा एवं जामयुक्त हो चुका है उसको तीव्रगामी कनेक्टिविटी देने के लिये यह एलिवेटेड रोड अत्यन्त उपयोगी होगा और शहर के लगभग प्रत्येक बिन्दु से कहीं भी जाने के लिए तीव्रगामी कनेक्टिविटी हो जाएगी। साथ ही हाई-वे पर होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।