- महेन्द्रा ग्रुप द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र के छात्रों को दी शुभकामनायें
लखनऊ। प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने राजधानी के पुरनिया स्थित महेन्द्रा ग्रुप द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र पर सफल छात्रों को नियुक्ति पत्र तथा उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर 15 छात्रों को नियुक्ति पत्र एवं 20 छात्रों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रधान मंत्री कौशल केन्द्र का भ्रमण किया तथा विभिन्न कोर्स के छात्र-छात्राओं से उनको दिये जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान वित्त मंत्री ने कौशल विकास के महत्व को बताया। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं को स्वॢणम भविष्य के लिये शुभकामनायें दी।
केन्द्र पर वित्त मंत्री का स्वागत महेन्द्रा ग्रुप के कार्यकारी निदेशक धीरेन्द्र तिवारी ने किया। महेन्द्रा ग्रुप के प्रबंध निदेशक नवीन कुमार जैन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रवीण जैन, आरपी सिंह, संजीव दीक्षित, आशीष श्रीवास्तव, राघवेन्द्र त्रिपाठी, अनुज सिंह सेंगर, हर्ष मेहरोत्रा, आशीष सिसोदिया तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।