लखनऊ। प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि सहकारिता विभाग के संगठन का उद्देश्य न केवल कृषकों को सस्ते ऋण की सुविधा उपलब्ध कराना है बल्कि प्रदेश के विभिन्न अंचलों में ग्रामीण तथा शहरी जनता के निर्बल और निर्धन वर्ग को समृद्धशाली बनाते हुए उनके स्तर को ऊंचा उठाना है। इन उद्देश्यों की पूॢत के लिये विभाग कई योजनायें तथा क्रय-विक्रय, कृषि निवेश, श्रम, एकीकृत सहकारी विकास, उपभोक्ता, सहकारी ऋण आदि कार्यान्वित कर सहकारी समितियों को आॢथक सहायता उपलब्ध करा रहा है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारिता भवन के भूतल पर स्थित लॉबी को आधुनिक स्वरूप देते हुए विभाग के अन्तर्गत सहकारी संस्थाओं के कार्यकलापों की संक्षिप्त झलक के डिजिटल रूप में प्रदर्शित किया गया। इसके सौदर्यीकरण कार्य कार्यदायी संस्था लैकफैड द्वारा किया गया है। सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने सहकारी कार्य से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सहकारिता विभाग ने गत एक वर्ष में कृषि के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं तथा सहकारी संस्थाओं के चुनाव को लोकतांत्रिक एवं निष्पक्ष ढंग से सुनिश्चित कराते हुए उसमें कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित करायी है। उन्होंने शीघ््रा ही निबन्धक कार्यालय को किराये के स्थान पर अपने निजी भवन में स्थापित किये जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सहकारिता राज्यमंत्री श्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि सहकारिता विभाग में काफी सुधार आया है और यह विभाग निरन्तर प्रगति कर रहा है।