बीते १८ साल से महानगर की एक जर्जर बिल्डिंग में संचालित एआरटीओ कार्यालय को देवां रोड पर शिफ्ट कर दिया गया है। भारत संचार निगम लिमिटेड से कनेक्टिीविटी मिलने के साथ ही यहां पर ऑनलाइन व्यवस्थाएं सुचारु ढंग से चालू हो गयी हैं। नए एआरटीओ कार्यालय की अहम बात यह होगी कि यहां पर दलालों की घुसपैठ रोकने के विशेष इंतजाम किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति परिसर के अंदर बार-बार प्रवेश करता है तो वह परिसर में लगे आधा दर्जन सीसीटीवी में कैद हो जाएगा। उस व्यक्ति को चिन्हित किया जाएगा और खुद एआरटीओ उससे निपटेंगी। बिल्डिंग के प्रमुख कार्यालय में दो एंट्री प्वाइंट है जिसमें एक तरफ से कर्मचारियों को और दूसरी तरफ से आवेदक आएंगे-जाएंगे। एआरटीओ अनीता सिंह के मुताबिक कार्यालय में अपना काम कराने आने वाले आवेदक दलालों का शिकार न हो सकें, इसके लिए खास इंतजाम करते हुए आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे बिल्डिंग के चारों ओर लगाए गए हैं। इसकी मॉनीटरिंग वे खुद अपने कमरे में लगे कम्प्यूटर पर करेंगी। संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित कर परिसर से बाहर किया जाएगा और दोबारा नजर न आने की चेतावनी दी जाएगी। बावजूद इसके अगर वह व्यक्ति फिर नजर आता है तो पुलिस से शिकायत कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वह अपना काम काउंटर पर ही कराएं, किसी के चक्कर में बिल्कुल भी न फंसे। अगर किसी को कोई समस्या होती है तो वह सीधे शिकायत कर सकते हैं, उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।
Check Also
सपा के प्रदेश सचिव बनें विनय श्रीवास्तव
बिजनेस लिंक ब्यूरो लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष …