सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरुक फैलाने के लिए शुरु होगी नई योजना
सड़क सुरक्षा से जुड़े नए सुझाव सामने लाने के लिए बन रही योजना
बेहतर सुझाव देने वाले 10 लोगों को दी जाएगी ईनामी धनराशि
परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा सेल की देखरेख में संचालित होगा कार्यक्रम
लखनऊ। केन्द्र और प्रदेश सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद सड़क हादसों में हो रही मौतों में कमी नहीं आ रही है। सड़क सुरक्षा जागरुकता को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार संबंधित विभागों को बजट मुहैया कराकर हादसों में हो रही मौतों का आंकड़ा कम करने की पुरजोर कोशिश भी कर रही है। सरकार 2020 तक हादसों में हो रही मौतों का आंकड़ा 50 फीसदी तक सीमित करने की दिशा कदम बढ़ा रही है। इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। इस क्रम में अब परिवहन विभाग ने नई योजना का विकल्प तलाशा है। जिसके तहत सड़क सुरक्षा से संबंधित सुझाव देने वाले को ईनाम देने की योजना बनायी गयी है। इस योजना के तहत यदि कोई भी व्यक्ति प्रदेश में सड़क सुरक्षा को लेकर अपना सुझाव देता है और वह सड़क सुरक्षा सेल को समझ में आता है और उस पर काम किया जाता है तो सुझाव देने वाले को 50 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा। परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लोगों को जागरुक करने के साथ ही ईनाम की घोषणा किए जाने से कई नए सुझाव सामने आएंगे। दरअसल अधिकारियों का मानना है कि विभाग के चंद अधिकारियों के भरोसे सड़क सुरक्षा का सबक सिखाना आसान नहीं है। प्रदेश में कई जगह रोड इंजीनियरिंग के चलते हादसे हो रहे हैं तो कहीं सड़क सुरक्षा नियमों को दरकिनार करने पर। हर जगह परिवहन या अन्य विभागों के अधिकारी नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में नए सुझाव सामने लाने के नई योजना तैयार की जा रही है। इसमें यदि कोई व्यक्ति अपने आस-पास के क्षेत्र में रोड इंजीनियरिंग को ठीक कराकर हादसे रोकना चाहता है या फिर किसी अन्य तरीके से इसमें मदद करना चाहता है तो उससे आवेदन मांगे जाएंगे। पहली बार शुरू हो रही इस योजना के पहले चरण में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले सुझावों में दस लोगों को यह ईनामी राशि दी जाएगी। लेकिन किसी भी व्यक्ति द्वारा दिए जाने वाले सुझावों पर अंतिम मुहर सड़क सुरक्षा सेल की लगेगी। उसके बाद ही आगे फैसला लिया जाएगा। ऐसे व्यक्तियों को साल में एक दिन होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
इस योजना के शुरू होने से जहां लोगों में तेजी से जागरुकता आएगी तो वहीं कई ऐसी जगहें और कारण सामने आ सकते हैं जहां हम नहीं पहुंच पा रहे हैं या जिनके विषय में हमारा ध्यान नहीं जा पा रहा है। इसके माध्यम से जनसामान्य को भी जागरुक किया जा सकेगा।
गंगाफल अपर परिहवन आयुक्त सड़क सुरक्षा