सोनी ने अपना मिड रेंज स्मार्टफोन एक्सपीरिया XA1 भारत में पेश कर दिया. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को इस साल बार्सिलोना में हुए MWC2017 में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की कीमत 19,990 रुपये है जो बुधवार को सोनी
के स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
एक्सपीरिया XA1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1280×720 पिक्सल है. मीडिया टेक हेलियो P20 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी की रैम दी गई है. इस फोन में 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. ये डिवाइस 7.0 नॉगट ओएस पर चलता है.
फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 23 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. जिसमें Exmor RS इमेज सेंसर और f/2 अपरचर दिया गया है. वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G, GPS, USB Type-C पोर्ट दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 2,300mAh की बैटरी दी गई है.
Business Link Breaking News