निजी बसों व अन्य वाहनों के किराये में 20 फीसदी वृद्घि का बनाया गया था प्रस्ताव
विधानसभा चुनाव-2017 के मुकाबले 10 फीसदी बढ़ाया गया किराया
लखनऊ। चुनावी वाहनों के किराये में भी परिवहन विभाग ने 10 प्रतिशत की वृद्घि की है। परिवहन विभाग ने निजी बसों और अन्य वाहनों के किराये में 20 प्रतिशत बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव बनाया था। लेकिन परिवहन विभाग के प्रस्ताव को दरकिनार करते हुए किराये में 10 प्रतिशत वृद्घि की मंजूरी दी गयी। विधानसभा चुनाव 2017 के मुकाबले चुनावी वाहनों का किराया 10 बढा है। लोकसभा चुनाव 2019 को सम्पन्न कराने में जिन निजी बसों व अन्य हल्के वाहनों का प्रयोग होगा, उनका किराया बढ़ा दिया गया है। इनोवा जैसी अन्य लग्जरी हल्के वाहनों को प्रतिदिन 1722 रुपये किराया और ईधन दिया जाएगा। यह नई व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है। चुनाव के दौरान कोई बाधा न हो, इसके लिए परिवहन विभाग ने चुनावी वाहनों के किराये में बीस फीसदी का प्रस्ताव बनाया था। प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग के प्रस्ताव का आंकलन करते हुए चुनावी वाहनों के किराये में दस फीसदी की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इस बाबत प्रमुख सचिव परिवहन ने बीते 19 मार्च को शासनादेश जारी कर चुनाव में प्रयोग होने वाले वाहनों की नई दरें निर्धारित कर दी। विधानसभा चुनाव-2017 की तुलना में वाहन मालिकों को दस प्रतिशत अधिक भाड़ा भुगतान किये जाने का आदेश दिया गया है। लोकसभा चुनाव-2019 में प्राइवेट बसों के साथ ही अन्य हल्के वाहनों का प्रयोग इस प्रकार होगा। निजी बसों से पोलिंग पार्टियों का आवागमन होगा। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही पुलिस अधिकारी ब्रीजा, वैगन आर, जिप्सी, मार्शल व अन्य हल्के वाहनों का प्रयोग करेंगे। चुनाव प्रेक्षक को लग्जरी वाहन इनोवा, स्कार्पियो, बोलेरो, एस क्रास, के्रटा आदि मिलेंगे। पुलिस जवानों के लिए मिनी ट्रक व बस का प्रयोग किया जाएगा।
वाहन श्रेणी भाड़े की दरें
बस 15 – 24 सीटर रु. 1102
दैनिक और ईधन 25-34 सीटर रु. 1242
दैनिक और ईधन 35-40 सीटर रु. 1389
दैनिक और ईधन 41-45 सीटर रु. 1437
दैनिक और ईधन 46 तथा उससे अधिक रु. 1630
दैनिक और ईधन ट्रक 7500 किग्राभार तक रु. 1276
दैनिक और ईधन 7500 किग्राअधिक 12000 किग्रातक रु. 1361
दैनिक और ईधन 12000 किग्राअधिक 16000 किग्रातक रु. 1579
दैनिक ईधन 16000 किग्रासे अधिक मल्टी एक्सेल रु. 1737
दैनिक और ईधनजीप, टैक्सी कारें , पेट्रोल चलित इंजन क्षमता 1200 रु. 1019