गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कारागार विभाग के 137 कार्मिक, होमगार्ड विभाग के नौ कर्मियों को आईजी-डीजी प्रशंसा चिन्ह के साथ प्रमाण पत्र प्रदान दिया जाएगा।
वर्दीधारी कर्मियों में 40 गोल्ड और 55 सिल्वर प्रशंसा चिन्ह और बिना वर्दी में 42 प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा। डीआईजी वाराणसी रेंज अरविंद सिंह, मुख्यालय के वरिष्ठ अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्रा, गाजियाबाद अधीक्षक आलोक सिंह, गौतमबुद्ध नगर के अरुण प्रताप सिंह, बुलंदशहर के मिजाजी लाल, पीलीभीत के शशिकांत कांत सिंह,मथुरा के बृजेश कुमार को आईजी का प्रशंसा चिन्ह मिलेगा।
जेलर आजमगढ़ के जेलर रवींद्रनाथ सरोज, आगरा जिला के डिप्टी जेलर हरवंश पांडेय और सीतापुर जेल के डिप्टी जेलर रणंजय सिंह के साथ ही जेल मुख्यालय के राजेश मिश्रा, अलका जयसवाल, सत्येंद्र बहादुर सिंह, श्रवण वर्मा, मनीष गंगवार आदि हैं।
होमगार्ड विभाग में मुख्यालय पर तैनात डीआईजी रणजीत सिंह, स्टाफ ऑफिसर अजय प्रताप सिंह समेत नौ कर्मचारियों को डीजी प्रशंसा चिन्ह और प्रमाण पत्र मिलेगा।
Business Link Breaking News