सीसीटीवी कैमरे के जरिए सारी डीटेल कमांड कंट्रोल सिस्टम पहुंचती रहेगी, कमांड सेंटर से सीधे कटेगा ई- चालान
कैसरबाग बस स्टैंड परिसर में प्रस्तावित रैन बसेरा अब बलरामपुर हॉस्पिटल परिसर में बनाया जाएगा
लखनऊ। कुछ दिन बाद ट्रैफिक पुलिस यातायात नियम तोडऩे वालों को न तो रोकेगी, न कोई फोटो खींचेगी। ऐसे मामलों में मॉडर्न कंट्रोल रूम (एमसीआर) में बन रहे कमांड कंट्रोल सिस्टम के जरिए ई- चालान कट जाएगा। इसके लिए चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को कमांड कंट्रोल सिस्टम से जोड़ा जा रहा है।
कमिश्नर अनिल गर्ग ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान यह सिस्टम 15 अगस्त में हर हाल में शुरू करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के जरिए बिना हेल्मेट वाले बाइक सवारों, जेब्रा लाइन क्रॉस कर खड़े होने वालों, रेड लाइट के बाद भी आगे निकलने वालों और बिना सीट बेल्ट चार पहिया चलाने वालों की डीटेल कमांड कंट्रोल सिस्टम पहुंचती रहेगी। इसके बाद एमसीआर से ही ऐसे लोगों का ई- चालान कट जाएगा।
बैठक में बताया गया कि रानी अवंतीबाई (डफरिन) हॉस्पिटल में वाटर रि-यूज प्रॉजेक्ट तैयार हो गया है। बलरामपुर हॉस्पिटल में भी जल्द ही यह प्रॉजेक्ट तैयार किया जाएगा। इसके अलावा हाथी पार्क और चाइना बाजार में भी वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट ऐंड री-यूज प्रॉजेक्ट शुरू किया जाना है। मंडलायुक्त ने इसकी रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा कैसरबाग बस स्टैंड परिसर में प्रस्तावित रैन बसेरा अब बलरामपुर हॉस्पिटल परिसर में बनाया जाएगा।
बैठक में स्मार्ट सिटी सर्विलांस सिस्टम के बारे में भी बताया गया। कमिश्नर ने बताया कि स्मार्ट सिटी सर्विलांस सिस्टम के तहत आकस्मिक कॉल सेंटर बनाया जाना है और सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने हैं। इसके अलावा स्मार्ट बस शेल्टरों का निर्माण भी होना है। उन्होंने डीएम कौशलराज शर्मा और एसएसपी कलानिधि नैथानी को दोनों योजनाओं के लिए एक हफ्ते में जगह तय करने के निर्देश दिए।
स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि कैसरबाग में सामुदायिक केंद्र का निर्माण अंतिम चरण में है। इसके अलावा 12 जगह और सामुदायिक केंद्र बनाए जाने हैं, लेकिन अभी इनके लिए जगह तय नहीं हो सकी है। इस पर कमिश्नर ने डीएम को एक हफ्ते में जगह चिह्नित करने के निर्देश दिए।