आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने सोमवार को बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को अपने हाथों सम्मानित किया. मोहन भागवत ने आमिर को 75वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया.
मास्टर दीनानाथ प्रतिष्ठान और हृदयेश आर्ट्स की तरफ से दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड हर साल मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के सम्मान में अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम करने वालों को प्रदान किया जाता हैं. जिसमें संगीत क्षेत्र, समाज सेवा, नाटक साहित्य और सिनेमा के क्षेत्र से जुड़े लोग शामिल होते हैं. अपनी कला से अलग-अलग क्षेत्रों में व्यापक तौर पर प्रभाव डालने वाले कलाकारों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.यह पुरस्कार हर साल दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के परिवार की तरफ से दिया जाता है
आरएसएस चीफ मोहन भागवत को पुरस्कार देने के लिए चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. आमिर खान को यह पुरस्कार उनकी फिल्म ‘दंगल’ के लिए दिया गया. इसके अलावा क्रिकेट में बेहतरीन योगदान के लिए कपिल देव और फिल्म जगत में बेहतरीन योगदान के लिए वैजंती माला को भी सम्मानित किया गया.