नई दिल्ली: साल 2010 में आई रोबोट फिल्म के दूसरे वर्जन ‘Robot 2.0′ में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की धांसू एक्टिंग देख हर कोई तारीफ कर रहा है. इस फिल्म सबसे खास बात यह रही कि ‘Enthiran 2.0′ के अलावा 3.0 वर्जन की भी एंट्री हुई है. दर्शकों को चिट्टी यानी रजनीकांत का यह अवतार काफी पसंद आया. इतना ही नहीं, विलेन बने बॉलीवुड एक्शन स्टार अक्षय कुमार का लुक बेहद भयावह है. रजनीकांत- अक्षय कुमार की यह जोड़ी दर्शकों को पहली बार देखने को मिली. यही वजह रही कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रहा है. ‘2.0’ फिल्म दूसरे हफ्ते के वीकेंड पर शानदार छलांग के साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 600 करोड़ रुपए की कमाई के करीब पहुंच चुका है.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक ‘2.0’ फिल्म ने शनिवार को सिर्फ हिंदी वर्जन ने 9.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इन आंकड़ों को देखा जाए तो एक अनुमान के अनुसार रविवार को फिल्म लगभग 9 करोड़ के आस-पास कमा सकेगा. रजनीकांत की फिल्म ‘Enthiran 2.0′ ने दसवें दिन तक सिर्फ हिंदी वर्जन से 152.25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को लगभग 60 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली.
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने लिखा हैः ‘2.0 का पहला हफ्ता शानदार रहा है…अब नजर दूसरे हफ्ते पर है…फिल्म ने गुरुवार को 20.25 करोड़ रु., शुक्रवार को 18 करोड़ रु., शनिवार को 25 करोड़ रु., रविवार को 34 करोड़ रु., सोमवार को 13.75 करोड़ रु.’, मंगलवार को 11.50 करोड़ रु., बुधवार को 9.50 करोड़ रु., गुरुवार को 7.75 करोड़ रु., शुक्रवार को 5.85 करोड़ रु., शनिवार को 9.15 करोड़ रु. की कमाई की है. इस तरह फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दस दिन में 154.75 करोड़ रु. कमाए हैं.’
रजनीकांत -अक्षय कुमार की जुगलबंदी वाली इस फिल्म ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपना करिश्मा दिखाया है बल्कि दुनिया के कई देशो में भी कमाई के ये नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है. रजनीकांत की ‘2.0’ ने दुनिया भर में 500 करोड़ रु. की ग्रॉस कमाई कर ली है और अब नजर 600 करोड़ की तरफ है. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म इस वीकेंड पर यह आंकड़ा छू सकती है. हैरतअंगेज टेक्नोलॉजी और एक्शन से भरपूर ‘2.0’ को शंकर ने डायरेक्ट किया है. ‘2.0’ चीन में 56,000 स्क्रीन्स पर रिलीज है, इस तरह इसकी कमाई में आने वाले समय में तगड़ा उछाल देखने को मिलेगा.