बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती मंडल में 20 करोड़ रूपये की लागत से 277 आयुष्मान केन्द्रों की स्थापना की जायेगी। आधिकारिक सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिको को बेहतर ढ़ग से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बस्ती मंडल के तीनो जिलो बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर जिलो मे 20 करोड़ की लागत से 277 आयुष्मान केन्द्र की स्थापना चालू वित्तिय वर्ष मे किया जायेगा।
उन्होने बताया कि बस्ती मंडल मे 277 स्वास्थ्य केन्द्रो को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर आयुष्मान केन्द्र के रूप मे विकसित किया जायेगा। बस्ती जिले मे 78 आयुष्मान केंद्रों के निर्माण पर पांच करोड़ 46 लाख, सिद्धार्थनगर जिले मे 149 आयुष्मान केंद्रों के निर्माण पर 10 करोड 43 लाख, संतकबीरनगर जिले मे 50 आयुष्मान केंद्रों के निर्माण पर 3 करोड़ 50 लाख रूपया व्यय किया जायेगा।
सूत्रो ने बताया कि आयुष्मान केन्द्रो पर डेंगू, चिकन गुनिया, टाईफाइड, बलगम, फाइलेरिया, हिमोग्लोबिन, टीएलसी, डी0एल0सी0 ब्लड़ ग्रुप, पेशाब, गर्भ की जांच, अल्गोमिन, ग्लोकोज, मलेरिया, के जांच की सुविधा मिलेगी।
इसके आलवा संचारी रोग के स्क्रीनिग, रेफरल व फालोअप , गर्भ निरोधक, प्रजनन, स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजक, गर्भ स्वास्थ्य, शिशु जन्म देखभाल, नवजात शिशु देखभाल , बाल तथा किशोर देखभाल, संचारी रोगो के देखभाल के अलावा साधारण बीमरियो का उपचार बेहतर ढ़ग से किया जायेगा।