सप्ताह के विभिन्न दिवसों में वाहनों की चेकिंग के साथ सड़क सुरक्षा के प्रति किया जायेगा जागरुक
लखनऊ। 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन चार से 10 फरवरी तक किया जायेगा। सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा थीम पर आयोजित उक्त सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न दिवसों में अलग-अलग गतिविधियों को संचालित किया जायेगा। इस दौरान निजी व व्यावसायिक वाहनों समेत ओवर स्पीडिंग व ड्रंकन ड्राइविंग की जांच भी की जायेगी। ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय परिसर के सारथी भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी देते हुए आरटीओ प्रशासन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। चार फरवरी से शुरु हो रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन सीट बेल्ट व हेलमेट न लगाने वालों की जांच की जायेगी। इसके अलावा आटो रिक्शा के साथ सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता के लिए प्रचार-प्रसार किया जायेगा। साथ ही हेलमेट वितरण भी किया जायेगा। वहीं दूसरे दिन ओवर स्पीडिंग और ड्रंकन ड्राइविंग करने वालों की चेकिंग की जायेगी। इस दिन कार्यशाला का भी आयोजन किया जायेगा। तीसरे दिन ओवरलोड वाहनों और ज्यादा सवारियां भरकर चलने वाले यात्री वाहनों की जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि सप्ताह के चौथे दिन वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाने का अभियान चलाया जायेगा। इसी दिन ब्लैक स्पाट्स की भी जांच संयुक्त रुप से होगी और परिवहन निगम के चालकों के लिए कैसरबाग बस स्टेशन पर कार्यशाला व नेत्र परीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। पांचवे दिन ड्राइविंग करते समय मोबाइल का प्रयोग करने वालों और रांग साइड से वाहन चलाने वालों की जांच की जायेगी। सप्ताह के छठवें दिन शनिवार को वाहनों की फिटनेस व ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की जायेगी। सप्ताह के आखिरी दिन वाहनों के सेफ्टी डिवाइसेस के साथ जरुरी प्रमाणपत्रों की जांच की जायेगी। साथ ही 1090 चौराहे से एक स्कूटी रैली का भी आयोजन किया जायेगा।
Check Also
सपा के प्रदेश सचिव बनें विनय श्रीवास्तव
बिजनेस लिंक ब्यूरो लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष …