नई दिल्ली। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के कारण गंभीर रुप से बीमार हुए मरीजों के प्रबंधन के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा करीब दो सप्ताह पहले शुरू किये ‘ई-आईसीयू’ अभियान के तहत अब तक 11 राज्यों के 43 अस्पतालों के डॉक्टरों को ई-परामर्श दिया गया।
एम्स ने गत आठ जुलाई को ‘ई-आईसीयू् के वीडियो परामर्श अभियान शुरू किया था। इस अभियान के तहत एम्स के विशेषज्ञ चिकित्सक कोरोना की जंग में मदद का हाथ बढ़ाते हुए राज्य अस्पतालों के चिकित्सकों को बेहतर क्लीनिकल प्रबंधन के लिए टेली या वीडियो परामर्श देते हैं । टेली या वीडियो परामर्श का यह सत्र प्रति सप्ताह दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को होता है। आठ जुलाई को इस सत्र की शुरुआत मुम्बई के नौ और गोवा के एक अस्पताल से हुई थी, जिसकी अगुवाई एम्स के पल्मनरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ आनंद मोहन ने की थी।