- कर्मचारियों-अधिकारियों के वेतन से नियमित कट रहा पैसा, ईपीएफ खाते में नहीं हुआ जमा
- सितम्बर 2018 से बैंक प्रबंध तंत्र ने जमा नहीं कराये ईपीएफ के 13 करोड़, ग्रेच्युटी का लगभग 40 करोड़ बकाया
- शीर्ष सहकारी क्षेत्र के बैंक की माली हालत खस्ता, ईपीएफ- गे्रच्युटी से कर रहा व्यापार
शैलेन्द्र यादव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक प्रबंध तंत्र ने भविष्य निधि और ग्रेच्युटी के लगभग 53 करोड़ रुपये बीते कई माह से जमा नहीं कराये हैं। सितम्बर 2018 से ईपीएफ के लगभग 13 करोड़ रुपये और बीते तीन माह से ग्रेच्युटी के लगभग ४० करोड़ रुपये जमा नहीं हुये हैं। ईपीएफ ट्रस्ट के खाते में कर्मचारियों-अधिकारियों के वेतन से काटी गई धनराशि जमा न होने से ट्रस्ट के सदस्यों को निरंतर ब्याज की क्षति हो रही है। वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को ग्रेच्युटी के क्लेम का भुगतान नहीं हो रहा है। बता दें कि कर्मचारियों-अधिकारियों के वेतन से भविष्य निधि कटौती तो प्रतिमाह हो रही है, लेकिन यह राशि ट्रस्ट के खाते में जमा नहीं करार्ई जा रही है। ईपीएफ ट्रस्ट ने सितम्बर 2018 से बकाया राशि जमा न कराने की शिकायत सहायक महा प्रबंधक, ईपीएफ से की है।
जानकारों की मानें तो उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक कर्मचारियों के वेतन से सितम्बर 2018 में 2,69,30,792 रुपये, अक्टूबर 2018 में 2,58,58,540 रुपये, नवम्बर 2018 में 3,04,60,373 रुपये, दिसम्बर 2018 में 2,78,63,352 रुपये और जनवरी 2019 में लगभग तीन करोड़ रुपये ईपीएफ मद में काटे गये। नियमत: यह राशि प्रति माह बैंक प्रबंध तंत्र को ईपीएफ ट्रस्ट के खाते में जमा करानी चाहिये। पर, महिनों बाद भी ईपीएफ मद के लगभग 13 करोड़ रुपये ट्रस्ट खाते में जमा नहीं कराये गये। ईपीएफ ट्रस्ट समय से पहले एफडी तोड़वा कर कर्मचारियों के भुगतान कर रहा है।
एमडी का नहीं उठा फोन, आनंद में बोले मुख्य लेखाधिकारी शैलेश ‘कभी-कभी हो जाती है देर’
भविष्य निधि, नियोजक अशंदान और स्वैच्छिक अंशदान की धनराशि का समय से भुगतान न होने के बाबत जब उत्तर प्रदेश ग्राम विकास बैंक के मुख्य लेखाधिकारी शैलेश आनंद से सम्पर्क किया गया, तो उन्होंने बताया ईपीएफ की धनराशि का भुगतान कैश फ्लो पर आधारित है, कभी-कभी देर हो जाती है। बैंक अधिकारियों- कर्मचारियों के वेतन से काटी गई 12 प्रतिशत ईपीएफ राशि का क्या किया गया? इस पर मुख्य लेखाधिकारी ने कहा कि बिना एमडी साहब की अनुमति के कोई जानकारी नहीं दे सकता। वहीं इस बाबत जानकारी के लिये एमडी केपी सिंह के सीयूजी नम्बर पर कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा।
कब कटा कितना पैसा
माह ईपीएफ राशि करोड़ में
सितम्बर 2018 2,69,30,792
अक्टूबर 2018 2,58,58,540
नवम्बर 2018 3,04,60,373
दिसम्बर 2018 2,78,63,352
जनवरी 2019 ३,00,00,000