नई व्यवस्था में शहर के बाहर नहीं चलेंगी सिटी बसें
बसों की संख्या के मुताबिक बनायी गयी डीपीआर और तय किये गये हैं मार्ग
बिजनेस लिंक ब्यूरो
लखनऊ। आगामी एक फरवरी से सिटी बसों का संचालन नये मार्गों पर किया जायेगा। जिसके बाद सिटी बसों का संचालन अब नगर निगम की सीमा से बाहर नहीं किया जाएगा। एक फरवरी से लागू होने वाली इस नई व्यवस्था के लिए सिटी बस प्रबंधन ने राजधानी में सिटी बसों के लिए नए मार्ग तय कर दिए हैं। इन मार्गों पर ही सिटी बसों का संचालन होगा। सिटी बस प्रबंधन का कहना है कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के अनुसार ही मार्ग तय किए गए हैं। इसमें कुछ नयी जगहें भी शामिल की गई हैं। सिटी बसों का संचालन गोमतीनगर और दुबग्गा डिपो से ही किया जाएगा। सिटी बस प्रबंधन के प्रबंध निदेशक आरिफ सकलेन का कहना है कि जब सिटी बसों का संचालन शुरू हुआ था, तब बसों की संख्या अधिक थी। ऐसे में बसों की संख्या के अनुसार नई डीपीआर तैयार कर मार्ग तय कर दिए गए हैं और कई मार्गों पर बसों की संख्या कम की गई है। ऐसे में अब बाराबंकी मार्ग, देवा, मोहनलालगंज, हैदरगढ़, चंद्रावल, माती, बक्शी का तालाब, बहरू, माल तक बसों का संचालन नहीं होगा। नई डीपीआर के अनुसार बसों के संचालन की जिम्मेदारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को दी गई है। गोमतीनगर बस डिपो से 10 मार्गों पर कुल 48 बसें और दुबग्गा बस डिपो से नौ मार्गों पर कुल 72 बसों का संचालन होगा।
गोमतीनगर से चलने वाली सिटी बसें
विराजखंड से चौक वाया लोहिया पार्क -नेशनल पीजी कॉलेज मार्ग पर 8 बसें
इंजीनियरिंग कॉलेज से पीजीआई वाया निशातगंज-चारबाग मार्ग पर 7 बसें
विराजखंड से पासी किला वाया लेखराज-मवैया मार्ग पर 6 बसें
चारबाग से बीबीडी वाया परिवर्तन चौक मार्ग पर 5 बसें
कमता से चारबाग वाया अहिमामऊ, वृंदावन बस स्टॉप मार्ग पर 4 बसें
इंजीनियरिंग कॉलेज से स्कूटर इंडिया वाया चारबाग मार्ग पर 4 बसें
कमता से स्कूटर इंडिया वाया उतरेटिया मार्ग पर 4 बसें
न्यू हाईकोर्ट से दुबग्गा वाया टेढ़ीपुलिया मार्ग पर 4 बसें
रजनीखंड से इंट्रीगल यूनिवर्सिटी वाया निशातगंज मार्ग पर 4 बसें
चारबाग से भिटौली वाया महानगर मार्ग पर 2 बसें
दुबग्गा से चलने वाली सिटी बसें
विकलांग केंद्र से आलमबाग चौराहा वाया सहारा हास्पिटल, हुसैनगंज चौराहा मार्ग पर 17 बसें
दुबग्गा से पीजीआई वाया अवध अस्पताल मार्ग पर 15 बसें
राजाजीपुरम से पीजीआई वाया चारबाग मार्ग पर 8 बसें
राजाजीपुरम से भिटौली वाया ठाकुरगंज मार्ग पर 7 बसें
राजाजीपुरम से भिटौली वाया मेडिकल कॉलेज मार्ग पर 7 बसें
गुडम्बा थाना से पारा वाया चारबाग मार्ग पर 6 बसें
चारबाग से भुनमल स्कूल वाया सीआरपीएफ चौराहा मार्ग पर 6 बसें
दुबग्गा से न्यू हाईकोर्ट मार्ग पर 5 बसें
चारबाग से भलिया वाया दुबग्गा मार्ग पर 1 बसें