रिलायंस जियो के आने के बाद से मोबाइल कंपनियां देश में इंटरनेट डाटा को लेकर तरह-तरह के प्लान ला रही हैं. टेलीकॉम कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने की कोशिश में सस्ते से सस्ता प्लान ग्राहकों को दे रही हैं. इस सब के बीच इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए एक और खुशखबरी है. अब ग्राहक
किराना स्टोर या ठेले वाले से भी वाईफाई खरीद सकेंगे.
C-DoT के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर विपिन त्यागी ने बताया, ‘इसकी शुरुआत मेरठ से की जाएगी और इसके तहत किसी भी ठेले पर इक्विपमेंट लगा कर आस पास वाईफाई सर्विस दी जा सकती है. वाईफाई यूज करने के लिए ठेले या फिर किराना स्टोर के पास जाना होगा और किसी भी वाईफाई इनेबल डिवाइस में यूजर इंटरनेट यूज कर सकता है. इसके लिए उन्हें वाउचर खरीदना होगा जिसकी कीमत 10 रुपये या इससे कम से शुरू होगी.’
सेंटर फॉर डेवेलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (C-DoT) ने मास मार्केट पब्लिक डेटा ऑफिस टेक सॉल्यूशन डेवेलप किया है जिसके तहत 50,000 रुपये के अंदर सस्ते वाईफाई सॉल्यूशन प्रोवाइड करने का प्लान है. ये सॉल्यूशन दुकानदारों के लिए होंगे जो वाईफाई बेचेंगे.
PDO डिवाइस की कीमत 50000 रुपये से कम है. इसे खरीदकर अपने स्टोर में या ठेले पर रखने वाले वेंडर आस-पास के लोगों को बेहद सस्ते में वाई-फाई डाटा वाउचर बेंच सकेंगे. इससे कभी-कभी इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए काफी आसानी होगी. जो लोग रेगुलर डाटा पैक इस्तेमाल नहीं करना चाहते उनके लिए ये प्लान खासा उपयोगी साबित हो सकता है. किराना स्टोर या ठेलेवाले वेंडर से 10 रुपये में वाईफाई डाटा वाउचर खरीदा जा सकेगा.