देश की सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया सीनियर सिटीजन्स के लिए खास ऑफर लेकर आया है. अब सीनियर सिटीजन्स को फ्लाइट के किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी. इतना ही नहीं एयर इंडिया ने सीनियर सिटीजन्स के लिए उम्र में कटौती की है. अब ये 63 साल से घटा कर 60 साल कर दी गई है.
कंपनी
के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘इस योजना के तहत जो भारतीय नागरिक यात्रा शुरू होने की तिथि के दिन 60 साल की आयु के होंगे. उन्हें इकनॉमी क्लास की यात्रा के आधार किराए में 50 फीसदी तक की छूट दी जाएगी.’ बता दें कि ये स्कीम सिर्फ घरेलू सफर पर लागू हो पाएगी.
इस स्कीम का फायदा लेने के लिए यात्री को सफर के दौरान एक वैलिड फोटो पहचान पत्र दिखाना होगा, जिसमें उसकी जन्म तिथि लिखी हो. जैसे आधार, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट आदि.
बदले हुए नियमों के मुताबिक कोई भी सीनियर सिटीजन जो भारत का हो और स्थाई रूप से देश में रहता हो, उसकी उम्र 60 या उससे अधिक होने पर इकॉनामी क्लास की टिकटों में मूल किराए में 50 फीसदी छूट वाला टिकट पाने का हकदार होगा. गर्मियों की छुट्टी का मौसम भी शुरू हो गया है और बड़ी संख्या में लोगों को इससे फायदा होगा.
Business Link Breaking News