पुष्पक एक्सप्रेस से मुम्बई जाने वालों को मिली सुविधा
पुष्पक के जनरल क्लास के यात्रियों को अंगूठे का निशान लगाने पर जनरेट होगा टोकन
नई व्यवस्था से जनरल कोच के यात्रियों को लाइन लगाने से मिला छुटकारा
लखनऊ। मुम्बई की तरह लखनऊ जंक्शन पर भी पुष्पक एक्सप्रेस के जनरल क्लास के यात्रियों को पूरे दिन कतार में लगने के झंझट से छुटकारा मिल गया है। पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को अब टोकन नंबर के जरिए जनरल कोच में बैठने की सुविधा मिल रही है। पुणे और मुम्बई में महत्वपूर्ण ट्रेनों में जनरल क्लास के यात्रियों के लिए टोकन सिस्टम लंबे समय से लागू है। इसी तर्ज पर एनईआर के सीनियर डीसीएम एसके सिंह व सीनियर कमांडेंट अमित प्रकाश मिश्र ने लखनऊ जंक्शन व गोरखपुर स्टेशन से छूटने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में टोकन सिस्टम लागू करने का फैसला किया था। इसके लिए गोरखपुर और लखनऊ जंक्शन पर टोकन की मशीनें लगाई गई हैं। वहीं जल्द ही लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और पुणे एक्सप्रेस के जनरल क्लास के यात्रियों के लिए भी यह सिस्टम लागू किया जाएगा। नई व्यवस्था से अब यात्रियों को दिन भर लाइन लगाने की बजाय किसी भी समय बायोमैट्रिक टोकन मशीन ‘बीटीएमÓ से टोकन लेकर सीधे कोच पहुंचना होगा। ऐसे में इस सुविधा के शुरु होने से अब यात्रियों को मौसम की मार सहते हुए घंटों लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन ए-1 श्रेणी का स्टेशन है, जिसके प्लेटफॉर्म नंबर छह से मुम्बई के लिए पुष्पक एक्सप्रेस रवाना होती है। जिसकी जनरल बोगी से बड़ी संख्या में लोग मुम्बई के लिए यात्रा करते हैं। ट्रेन में आमतौर पर सामान्य श्रेणी की चार बोगियां लगाई जाती हैं, जिसमें क्षमता से अधिक यात्री सफर करते हैं। ट्रेन में सीट पाने के लिए यात्रियों को पहले सुबह से ही स्टेशन पर पहुंचकर प्लेटफार्म नंबर छह पर लाइन लगानी पड़ती थी। अक्सर लंबी लाइन लगने के लिए चलते सैकड़ों यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। यात्रियों को आरपीएफ की निगरानी में टोकन नंबर के अनुसार बोगियों में प्रवेश दिया जा रहा है। हालांकि टेस्टिंग मोड में लगायी मशीन से निर्धारित संख्या में ही टोकन प्रिंट हो रहे हैं।
Business Link Breaking News