टीपीनगर आरटीओ कार्यालय में आरसी पेपरों की चल रही 20 हजार से अधिक पेंडेंसी
केएल, केएम, केपी सीरीज के नंबरों की आरसी के लिए भटक रहे वाहन स्वामी
चुनाव के चलते बिना आरसी पेपर के वाहन चलाना हो रहा मुश्किल
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चलते जहां वाहनों की चेकिंग जोरों पर है तो वहीं ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय में एक बार फिर से आरसी पेपरों की कमी ने मुश्किल खड़ी कर दी है। आरटीओ कार्यालय में पंजीकृत हो चुके करीब 20 हजार से अधिक वाहनों के पंजीकरण प्रमाणपत्र आरसी पेपर न होने के चलते नहीं जारी हो पा रहे हैं। केएल, केएम और केपी सीरीज के नंबरों के पंजीयन प्रमाणपत्र नहीं मिल पा रहे हैं। जिससे इन सीरीज के नंबरों की बुकिंग कर वाहन खरीदने वाले वाहन स्वामी परेशान हैं। वहीं गाड़ी एजेंसियों के डीलर भी आरसी पेपरों के न होने से परेशान हैं। शुक्रवार को एजेंसियों के एजेंटों ने इस बाबत शिकायत एआरटीओ प्रशासन राघवेंद्र सिंह से भी की। जिसके बाद आरसी पेपरों की कमी को पूरा करने और मांग के अनुसार आरसी पेपरों की आपूर्ति करने संबंधी पत्र परिवहन विभाग मुख्यालय को लिखा है। उल्लेखनीय है कि टीपीनगर स्थित आरटीओ कार्यालय में आरसी पेपर की लंबे समय से कमी चल रही है। नई कंपनी को छपायी का ठेका मिलने के बाद भी आरसी पेपरों की कमी की समस्या का समाधान नहीं हो सका। ऐसे में अब फिर से आरसी पेपरों की कमी ने संकट बढ़ा दिया है। आरसी पेपरों की कमी नये वाहन खरीदने वाले लोगों को अधिक परेशान कर रही है। दरअसल, चुनाव के चलते पुलिस विभाग वाहनों की जमकर चेकिंग कर रहा है। ऐसे में नये वाहनों की आरसी न होने से सड़क पर निकलने के दौरान पकड़े जाने का खतरा अधिक रहता है। बताते चलें कि टीपीनगर आरटीओ कार्यालय में हर माह करीब 30 हजार आरसी पेपरों की जरुरत पड़ती है। लेकिन हर माह की जरुरत के मुताबिक आरसी पेपर परिवहन विभाग मुख्यालय से उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं, लिहाजा पेंडेंसी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है और वाहन मालिकों की भी परेशानी खत्म नहीं हो रही है।